![]() |
होली पर घर जाना हुआ मुश्किल, कठिन रिजर्वेशन के कारण परेशानी
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Feb 22, 2025, 12:23 pm IST
Keywords: होली के त्योहार पूर्वांचल और बिहार तेजस एक्सप्रेस एग्जीक्यूटिव चेयरकार Railway Indian Rail
![]() होली के त्योहार पर घर जाने वाले यात्रियों को इस बार लंबी वेटिंग और कठिन रिजर्वेशन के कारण परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. 13 मार्च को होलिका दहन और 14 मार्च को रंगोत्सव के कारण 10 मार्च से ही दिल्ली, मुंबई और पंजाब से चलने वाली ट्रेनों में रिजर्वेशन फुल हो चुका है. इतनी ज्यादा वेटिंग है कि ट्रेनों में सीट मिलना मुश्किल हो सकता है. बिहार जाने वाली ट्रेनों की स्थिति लखनऊ से पूर्वांचल और बिहार जाने वाली ट्रेनों की स्थिति भी लगभग ऐसी ही है. इसके अलावा, विमान सेवा का किराया भी आसमान छूने लगा है, जिससे यात्रा और भी महंगी हो गई है. उदाहरण के तौर पर, दिल्ली से लखनऊ की फ्लाइट का किराया अब 11 हजार रुपये से ऊपर हो चुका है. 12 मार्च को होली पर घर लौटने वालों की सबसे ज्यादा भीड़ होगी, और इस दिन ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति सबसे खराब है. आमतौर पर तेजस और शताब्दी जैसी ट्रेनों में टिकट चार-पांच दिन पहले तक मिल सकते थे, लेकिन इस बार होली के पहले इन ट्रेनों में सीट्स खाली नहीं हैं. 12 और 13 मार्च को इन ट्रेनों में लंबी वेटिंग हो रही है. कैसा है ट्रेनों का हाल? 12 मार्च को तेजस एक्सप्रेस (82502) के चेयरकार में 87 और एग्जीक्यूटिव चेयरकार में 22 सीट्स की वेटिंग है. वहीं, 12004 शताब्दी एक्सप्रेस की चेयरकार में 47 और एग्जीक्यूटिव क्लास में 22 सीट्स की वेटिंग हो रही है. 13 मार्च को तेजस की चेयरकार में 54 और एग्जीक्यूटिव में 20 सीट्स की वेटिंग है, जबकि शताब्दी एक्सप्रेस की चेयरकार में 184 और एग्जीक्यूटिव में सीट्स के लिए वेटिंग है. इस प्रकार, होली पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए ट्रेन और हवाई यात्रा दोनों ही विकल्प चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|