Saturday, 22 February 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

विवेकानंद के नेतृत्व मंत्र को अपनाना होगा, 100 लीडर्स हों तो देश को बना सकते हैं नंबर 1

विवेकानंद के नेतृत्व मंत्र को अपनाना होगा, 100 लीडर्स हों तो देश को बना सकते हैं नंबर 1

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली के भारत मंडपम में SOUL (स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप) कॉन्क्लेव के पहले एडिशन का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि किसी भी देश के विकास के लिए वहां के नागरिकों का उत्थान जरूरी है.

PM मोदी ने कहा, "अगर किसी ऊंचाई को प्राप्त करना है, तो इसकी शुरुआत जन से ही होती है. हर क्षेत्र में बेहतरीन नेतृत्व का विकास जरूरी है. यह समय की मांग है. SOUL की स्थापना 'विकसित भारत' के लक्ष्य को पाने की दिशा में एक बड़ा कदम है."

प्रधानमंत्री ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को याद करते हुए कहा कि वे भारत को गुलामी से बाहर निकालकर परिवर्तन लाना चाहते थे. उनका मानना था कि अगर उनके पास 100 प्रभावशाली लीडर्स हों, तो वे भारत को न केवल आजादी दिला सकते हैं, बल्कि इसे दुनिया का नंबर वन देश बना सकते हैं.

PM मोदी की स्पीच की 5 अहम बातें

1. हर क्षेत्र में बेहतरीन नेतृत्व की जरूरत

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हर भारतीय 21वीं सदी के 'विकसित भारत' के लिए दिन-रात काम कर रहा है. ऐसे में हर सेक्टर, हर कार्यक्षेत्र और जीवन के हर आधार पर सर्वोत्तम नेतृत्व की आवश्यकता है. SOUL प्रोग्राम इसी उद्देश्य की पूर्ति में सहायक होगा.

2. नवाचार बढ़ाने वाले संसाधनों की आवश्यकता

PM मोदी ने कहा कि किसी भी देश की प्रगति के लिए सिर्फ प्राकृतिक संसाधन ही नहीं, बल्कि मानव संसाधन भी महत्वपूर्ण होते हैं. हमें ऐसे संसाधनों की आवश्यकता है, जो नवाचार को बढ़ावा दें और कौशल को सही दिशा में ले जाएं.

3. भारत वैश्विक शक्ति के रूप में उभर रहा है

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत एक वैश्विक शक्ति के रूप में उभर रहा है और इसकी गति हर क्षेत्र में तेज हो रही है. इस विकास को बनाए रखने के लिए हमें विश्व स्तरीय नेताओं की जरूरत है. SOUL जैसे संस्थान इस परिवर्तन में गेम-चेंजर साबित हो सकते हैं.

4. ग्लोबल थिंकिंग, लोकल अप-ब्रिंगिंग के साथ आगे बढ़ना होगा
PM मोदी ने कहा कि डिप्लोमेसी से टेक इनोवेशन तक भारत की नई लीडरशिप का प्रभाव कई गुना बढ़ने वाला है. इसके लिए हमें ग्लोबल सोच के साथ स्थानीय मूल्यों को बनाए रखना होगा.

5. दुनिया से प्रतिस्पर्धा के लिए स्मार्ट लीडर्स चाहिए

PM मोदी ने कहा कि हमें ऐसे व्यक्तियों को तैयार करना होगा, जो भारतीय मानसिकता के साथ वैश्विक दृष्टिकोण रखते हों. इन लीडर्स को रणनीतिक फैसले लेने, संकट प्रबंधन और भविष्य की प्लानिंग में निपुण होना चाहिए. SOUL का उद्देश्य ऐसे ही स्मार्ट लीडर्स तैयार करना है.

SOUL क्या है?

स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप (SOUL) गुजरात स्थित एक संस्थान है, जिसका उद्देश्य भारतीय राजनीति में ऐसे लोगों को आगे बढ़ाना है, जो पारंपरिक राजनीतिक परिवारों से नहीं आते. यह संस्थान नेतृत्व क्षमता, योग्यता और सामाजिक सेवा के आधार पर नए लीडर्स को तैयार करने पर केंद्रित है.

भारत मंडपम में दो दिवसीय आयोजन

SOUL कॉन्क्लेव 21 और 22 फरवरी को दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित हो रहा है. इसमें राजनीति, खेल, कला, मीडिया, आध्यात्म, बिजनेस और सामाजिक क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियां अपने अनुभव साझा कर रही हैं.

अन्य राष्ट्रीय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल