![]() |
FBI डायरेक्टर बनते ही भारतीय मूल के काश पटेल ने किसको दे दी चेतावनी?
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Feb 21, 2025, 12:57 pm IST
Keywords: Kash Patel FBI डायरेक्टर भारतीय मूल अमेरिकी काश पटेल
![]() भारतीय मूल के अमेरिकी काश पटेल को हाल ही में संघीय जांच ब्यूरो (FBI) का निदेशक नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति अमेरिकी सीनेट द्वारा गुरुवार को मंजूर की गई. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी रहे काश पटेल को यह जिम्मेदारी दी गई है, जिसे व्हाइट हाउस ने ट्रंप प्रशासन के बेहतर कार्यकुशलता सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया है. 'उन लोगों को नहीं छोड़ेंगे' निदेशक बनने के बाद काश पटेल ने अपने स्पष्ट बयान में कहा कि वह किसी भी हाल में उन लोगों को नहीं छोड़ेंगे, जो अमेरिकी हितों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे. पटेल ने कहा कि एफबीआई अब उन तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी, जो अमेरिकी लोगों को खतरे में डालने का प्रयास करते हैं. काश पटेल ने अपनी नियुक्ति के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए कहा, "एफबीआई का नौवां निदेशक नियुक्त होने पर मुझे सम्मानित महसूस हो रहा है. इस एजेंसी का इतिहास अमेरिकी सुरक्षा से जुड़ा हुआ है. अमेरिकी नागरिक ऐसे एफबीआई के हकदार हैं, जो पूरी तरह से न्याय और जवाबदेही के प्रति प्रतिबद्ध हो. मैं साफ कहना चाहता हूं कि एफबीआई अब उन लोगों को नहीं छोड़ेगी जो अमेरिकियों के खिलाफ कार्य करेंगे. हम उन लोगों को न्याय के कटघरे में लाकर छोड़ेंगे." कौन हैं काश पटेल? काश पटेल का जन्म 25 फरवरी, 1980 को न्यूयॉर्क के गार्डन सिटी में हुआ था. वह गुजराती माता-पिता के घर में पले-बढ़े. पटेल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा यूनिवर्सिटी ऑफ रिचमंड से पूरी की और बाद में पेस यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ से कानून की डिग्री प्राप्त की. वकील के तौर पर उनके करियर की शुरुआत हुई, और सरकारी वकील के रूप में उन्होंने कई महत्वपूर्ण मामलों पर काम किया. 45 वर्षीय काश पटेल ने विभिन्न उच्च पदों पर कार्य किया है, जिनमें राष्ट्रपति के उपसहायक और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में वरिष्ठ निदेशक के रूप में जिम्मेदारियां शामिल हैं. अमेरिकी रक्षा विभाग ने कहा है कि पटेल ने आतंकवादी समूहों ISIS और अल-कायदा के प्रमुखों अल-बगदादी और कासिम अल-रिमी के खिलाफ की गई कार्रवाइयों में भी योगदान दिया था, साथ ही उन्होंने अमेरिकी बंधकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के मिशन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. भारत से है नाता अपने भारतीय विरासत के बारे में बात करते हुए, पटेल अक्सर अपने परिवार की यात्रा को साझा करते रहे हैं. काश पटेल के माता-पिता भारत से युगांडा फिर कनाडा होते हुए अमेरिका पहुंचे थे, जब 1970 के दशक में युगांडा के शासक ईदी अमीन ने उन्हें देश छोड़ने का आदेश दिया था. 1988 में पटेल के पिता को अमेरिकी नागरिकता मिली, और बाद में उन्होंने एक एरोप्लेन कंपनी में काम करना शुरू किया. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|