Saturday, 22 February 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

केजरीवाल के पंजाब सीएम बनने की अफवाह पर बोले भगवंत मान

जनता जनार्दन संवाददाता , Feb 19, 2025, 12:31 pm IST
Keywords: केजरीवाल   पंजाब सीएम   भगवंत मान   आम आदमी पार्टी   AAP  
फ़ॉन्ट साइज :
केजरीवाल के पंजाब सीएम बनने की अफवाह पर बोले भगवंत मान

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विपक्षी दलों पर जोरदार हमला बोला है. हाल ही में कुछ विपक्षी नेताओं ने दावा किया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अब पंजाब के मुख्यमंत्री बनने की योजना बना रहे हैं.

भगवंत मान ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा, "क्या यह मुमकिन है?" उन्होंने विपक्षी दलों पर झूठी अफवाहें फैलाने और AAP सरकार को बदनाम करने की साजिश रचने का आरोप लगाया.

विपक्ष बेबुनियाद बातें कर रहा है'

-भगवंत मान ने कहा कि विपक्षी पार्टियां कुछ भी बोल देती हैं और झूठी खबरें गढ़ने में माहिर हैं.
-उन्होंने कहा कि AAP सरकार पंजाब के विकास के लिए पूरी तरह समर्पित है और इस तरह के झूठे आरोपों का कोई आधार नहीं है.
-मान ने यह भी कहा कि विपक्ष का मकसद सिर्फ अफवाहें फैलाना और सरकार की छवि खराब करना है.

केजरीवाल की बैठक पर विवाद क्यों?

11 फरवरी को दिल्ली चुनाव में हार के बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, पंजाब के मंत्रियों और AAP विधायकों के साथ एक अहम बैठक की थी.

इस बैठक को लेकर विपक्षी दलों ने सवाल उठाए और आरोप लगाया कि केजरीवाल अब पंजाब की राजनीति में दखल देना चाहते हैं.

केजरीवाल को किसी पद की लालसा नहीं'

भगवंत मान ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के पास पंजाब के मुख्यमंत्री बनने का समय नहीं है.

"केजरीवाल पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हैं और अलग-अलग राज्यों में पार्टी का विस्तार कर रहे हैं."

"वह कभी गुजरात, कभी पंजाब, कभी किसी और राज्य में पार्टी को मजबूत करने में जुटे रहते हैं."

मान ने कहा कि विपक्ष को बेबुनियाद आरोपों से बचना चाहिए और झूठी खबरें फैलाने से पहले सोचना चाहिए.

'AAP सरकार पंजाब के विकास के लिए प्रतिबद्ध'

भगवंत मान ने कहा कि उनकी सरकार पंजाब के लोगों के लिए काम कर रही है और राज्य के विकास पर पूरा ध्यान केंद्रित किया गया है.

"हम अफवाहों की राजनीति नहीं करते, बल्कि जनता के लिए काम करने में यकीन रखते हैं."

विपक्ष के आरोपों और अफवाहों के बीच, पंजाब में AAP सरकार अपने कार्यों को लेकर आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही है. देखना होगा कि आने वाले समय में यह विवाद किस दिशा में जाता है!

वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल