![]() |
प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा पर छिड़ा महासंग्राम
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Feb 18, 2025, 17:41 pm IST
Keywords: प्रेमानंद महाराज पदयात्रा महासंग्राम वृंदावन में प्रेमानंद महाराज Maharaj Premanand
![]() अब बाबा बागेश्वर के बयान पर मथुरा का ब्राह्मण समाज नाराज हो उठा है. साथ ही धंधा मंदा होने से इलाके के दुकानदार भी सोसायटी के खिलाफ हो गए हैं और रात्रि पदयात्रा का पूरा मुद्दा संत बनाम ब्राह्मण और सोसायटी वर्सेज दुकानदार हो चुका है.बाबा बागेश्वर ने बयान के भाव बदलने की बात तो कह दी लेकिन बाबा बागेश्वर पर ब्राह्मण समाज का गुस्सा भड़क गया. राष्ट्रीय ब्राह्मण सेवा संघ के बैनर तले वृंदावन में एक बैठक हुई. जिसमें कहा गया कि बागेश्वर का ये बयान अनरगल था और वो इसका विरोध करते हैं. भक्तों की भारी भीड़ रात्रि पदयात्रा में प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ पहुंचती थी. प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा बंद हुई तो रास्ते में पड़ने वाली दुकानों की कमाई असर पड़ने लगा. ऐसे में अब प्रेमानंद महाराज के समर्थकों में मौजूद दुकानदारों ने भी मोर्चा खोल दिया है और दुकानों के बाहर नोटिस चिपका दिया गया है. जिसमें लिखा है कि पदयात्रा का विरोध करने वालों को उनकी दुकान से सामान नहीं मिलेगा. कुछ सालों में बढ़ी है पॉपुलैरिटी |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
|