![]() |
अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 112 भारतीयों का तीसरा बैच अमृतसर पहुंचा
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Feb 17, 2025, 17:52 pm IST
Keywords: america japan north korea nri news international news दक्षिण कोरिया अमृतसर
![]() अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने कहा है कि कथित तौर पर अवैध रूप से अमेरिका में प्रवास करने वाले भारतीय नागरिकों के तीसरे बैच को ले जाने वाले विमान में 112 लोग सवार थे, जो रविवार को अमृतसर में उतरा. पत्रकारों से बात करते हुए साहनी ने कहा कि लोगों को भोजन और डायपर जैसी सभी जरूरत की चीजें मुहैया कराई गई हैं. उन्होंने कहा कि उनके घर लौटने की व्यवस्था की गई है. उन्हें जो चाहिए था उसका इंतजाम किया है उन्होंने कहा, "इस फ्लाइट में 112 लोग आए हैं. अभी उनका इमिग्रेशन चल रहा है. उन्हें जो कुछ भी चाहिए था, खाना, डायपर, फॉर्मूला, हमने सब कुछ मुहैया कराया है. हमने हर चीज का इंतजाम किया है. उनके घर जाने की व्यवस्था की गई है. इसलिए इमिग्रेशन किया जा रहा है और इसमें काफी समय लगेगा." जब साक्षी साहनी से फ्लाइट में आई महिलाओं और बच्चों की संख्या के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया, "हम डेटा साझा करेंगे. चलिए इमिग्रेशन खत्म करते हैं." विमान अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरा कथित तौर पर अवैध रूप से अमेरिका चले गए भारतीय नागरिकों के तीसरे बैच को ले जाने वाला विमान रविवार को अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरा. तीसरा जत्था कथित तौर पर अवैध रूप से अमेरिका चले गए भारतीय नागरिकों के दूसरे जत्थे के अमृतसर पहुंचने के ठीक एक दिन बाद पहुंचा. भारतीयों का तीसरा बैच 16 फरवरी को रात 10 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचा. अमेरिकी एयरफोर्स के C-17 A ग्लोबमास्टर विमान में 112 लोगों आए हैं. इनमें हरियाणा के 44 और पंजाब के 33 लोग शामिल हैं. अब तक कुल 335 भारतीय डिपोर्ट हो चुके हैं अभी तक, बताया जा रहा है कि देश के 18 हजार लोगों को भारत भेजा जाएगा, जिनमें करीब 5 हजार लोग हरियाणा के हैं. अब तक कुल 335 भारतीय डिपोर्ट हो चुके हैं. यह निर्वासित लोगों की तीसरी ऐसी उड़ान है जो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के उद्घाटन के बाद अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरी है. 5 फरवरी को अमेरिका का पहला जत्था पंजाब के अमृतसर पहुंचा. 13 फरवरी को, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राज्य अमेरिका में अवैध रूप से रहने वाले अपने नागरिकों को वापस लेने की भारत की इच्छा व्यक्त की और मानव तस्करी के पारिस्थितिकी तंत्र को समाप्त करने की आवश्यकता पर जोर दिया. पीएम मोदी ने यह भी भरोसा जताया कि ट्रंप इस इकोसिस्टम को खत्म करने में भारत का पूरा सहयोग करेंगे. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
|