Friday, 21 February 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

बीवी ने होटल में पति को दबोचा, मेज पर शराब की बोतल?

जनता जनार्दन संवाददाता , Feb 17, 2025, 17:44 pm IST
Keywords: ओडिशा   बाथरूम   Hotel   Odisha Hotel   भुवनेश्वर  
फ़ॉन्ट साइज :
बीवी ने होटल में पति को दबोचा, मेज पर शराब की बोतल?

एक पत्नी को लगातार अपने पति पर शक हो रहा था कि वह बाहर लड़कियों के साथ टाइम बिता रहा है और उसने उसे दबोचने में जुट गई. उसने कुछ लोगों को साथ लिया और उसका सारा तमाशा सबके सामने ला दिया. ये सारा मामला उड़ीसा के भुवनेश्वर पटिया इलाके का है.

पति को रंगे हाथों दबोचने के लिए डाली रेड 

पति को रंगेहाथ दबोचने के लिए पत्नी पटिया इलाके के होटल में सीधा पहुंची. उसने अपने साथ में पुलिस और पड़ोसियों को लिया. महिला को जानकारी मिली थी कि उसका पति इसी होटल कुछ लड़कियों के साथ रंगरलियां मनाता है और इस वक्त भी होटल में एक कमरे में है. महिला ने फौरन अपने पड़ोसियों को इकट्ठा किया और वहां पहुंच गई. वह होटल पहुंचते ही दरवाजा खटखटाने लगी. वह दरवाजा खटखटाती रही लेकिन उसने कुछ देर तक दरवाजा नहीं खोला.

पुलिस ने जोर से आवाज लगाई और दरवाजा खोलने को कहा. दरवाजा नहीं खुला तब पुलिस होटल स्टाफ को बुलाया और दरवाजा खोलने को कहा.

दरवाजा खुला तो जो कुछ भी नजर आया सब दंग रह गए 

स्टाफ के आने पर उसने तुरंत दरवाजा खोला. दरवाजा खुलते ही जो नजर आया उसे महिला देखकर दंग रह गई. वहां उसका पति मौजूद था और दो लड़कियां जाकर बाथरूम में छिप गई थीं. मेज पर शराब की बोतल और कंडोम का पैकेट खुला मिला. 

मेज पर शराब और कंडोम का पैकेट, बाथरूम में मिलीं लड़कियां

कमरे के अंदर मेज पर एक शराब की बोतल, कंडोम का एक खुला पैकेट मिला. सिगरेट रखी हुई थी. महिला के साथ पहुंचे पड़ोसी मोबाइल से खटाखट तस्वीरें लेने और वीडियो बनाने लगे. एक शख्स ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डाला, और मिनटों में वायरल हो गया. 

बाथरूम में छिपी मिलीं 2 लड़कियां को दबोचा, करस्तानी लाई सामने 

महिला ने जब दरवाजा खुलवाया तो सिर्फ वहां पति ही नजर आया, लेकिन जब पुलिस ने कमरे की तलाशी करते हुए बाथरूम पहुंची तो वहां दो लड़कियां छिपी मिलीं. पुलिस ने महिला के पति को पकड़ लिया और पूछताछ में जुट गई. इसके बाद पुलिस ने कमरे से मिलीं दोनों लड़कियों को भी हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी. 

महिला पूरी तैयारी कर रखी थी, लगा रखी थी जासूस 

असल में जिस शख्स को कमरे से पकड़ा गया उसकी पत्नी बहुत दिनों से उसके पीछे जासूसों को लगा रखा था. जो पल-पल की खबर उसे दे रहे थे. इस होटल में उसके पति के होने की वे पल-पल खबर दे रहे थे. महिला ने पहले से ही पुलिस को पति की करतूतों को बता रखा था. जैसे ही उसे पति की इस करस्तानी की खबर मिली उसने रंगे हाथों उसे पकड़ने के लिए पुलिस को लेकर मौके पर पहुंच गई.

अन्य राज्य लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल