![]() |
क्या युजवेंद्र चहल धनश्री वर्मा को देंगे 60 करोड़?
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Feb 17, 2025, 17:39 pm IST
Keywords: yuzverndra chahal cricketer युजवेंद्र चहल धनश्री वर्मा
![]() क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच तलाक की अफवाहों ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. अफवाहों के अनुसार, चहल को तलाक के बाद 60 करोड़ रुपये का भारी-भरकम एलिमनी देना पड़ेगा. हालांकि, इन अफवाहों की अब तक कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. चहल ने खुद इन अफवाहों पर दुख जताया और लोगों से इन्हें न मानने की अपील की है. वहीं, धनश्री ने बेबुनियाद अफवाहें फैलाने वाले गुमनाम ट्रोल्स को भी जमकर लताड़ा है. ये मामला तब शुरू हुआ जब दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो किया. महामारी के दौरान हुई थी मुलाकात युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने दिसंबर 2020 में गुरुग्राम में एक निजी समारोह में शादी की थी. दोनों की मुलाकात महामारी के दौरान हुई थी, जब चहल ने धनश्री से डांस सीखने के लिए संपर्क किया था. अब, सोशल मीडिया पर यह खबर फैल गई है कि इनके रिश्ते में दरार आ गई है. कुछ लोगों का कहना है कि तलाक के बाद चहल को धनश्री को 60 करोड़ रुपये एलिमनी के तौर पर देने होंगे. यह सब केवल सोशल मीडिया पर चल रही अटकलें हैं. ना तो चहल और ना ही धनश्री ने अब तक इस मामले पर आधिकारिक बयान दिया है. हालांकि, धनश्री ने बेबुनियाद दावों को फैलाने वाले ट्रोल्स की आलोचना की है, लेकिन तलाक की खबरों पर उन्होंने कुछ भी नहीं कहा. क्रिकेटर का छलका दर्द वैलेंटाइन डे के मौके पर चहल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त की. उन्होंने लिखा, "आप जैसे हैं वैसे ही पर्याप्त हैं. किसी को भी आपको और आपके रिश्ते को गलत तरीके से नहीं देखने देना चाहिए." |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
|