Friday, 21 February 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आखिर क्या हुआ था?

जनता जनार्दन संवाददाता , Feb 16, 2025, 15:42 pm IST
Keywords: Delhi To Srinagar   PM Modi   Valley   Inaugurate   Railway   New Delhi Rail Junction   Indian Railway   नई दिल्ली रेलवे स्टेशन   दिल्ली पुलिस  
फ़ॉन्ट साइज :
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आखिर क्या हुआ था?

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने रविवार को कहा कि दो ट्रेनों- प्रयागराज एक्सप्रेस और प्रयागराज स्पेशल- के एक जैसे नामों को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा हुई और शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई.

अधिकारियों के अनुसार, प्रयागराज स्पेशल के प्लेटफॉर्म 16 पर आने की घोषणा से प्लेटफॉर्म 14 पर प्रयागराज एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आखिर क्या हुआ था?

प्लेटफॉर्म 14 पर अपनी ट्रेन में सवार न हो पाने के कारण असमंजस में यात्री यह मान बैठे कि उनकी ट्रेन प्लेटफॉर्म 16 पर आ रही है, जिससे भीड़ बढ़ गई और भगदड़ मच गई. जनरल टिकट वाले यात्री प्लेटफॉर्म 12, 13 और 14 की ओर भागने लगे, जिससे अफरा-तफरी और भीड़भाड़ की स्थिति पैदा हो गई.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात को मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई. यह घटना रात करीब 10 बजे हुई, जब हजारों श्रद्धालु महाकुंभ 2025 उत्सव के लिए प्रयागराज जा रहे थे, जिससे स्टेशन पर अत्यधिक भीड़ हो गई.

इसके अलावा, प्रयागराज के लिए चार ट्रेनें रवाना होनी थीं, जिनमें से तीन देरी से चल रही थीं, जिससे स्टेशन पर यात्रियों की अप्रत्याशित भीड़ हो गई. दिल्ली पुलिस ने कहा कि प्लेटफॉर्म 14 पर प्रयागराज एक्सप्रेस में सवार न हो पाने वाले लोग प्लेटफॉर्म 16 की ओर बढ़ने लगे, जिससे अफरा-तफरी मच गई.

भगदड़ के समय, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की स्थिति इस प्रकार थी: प्लेटफॉर्म 14 पर प्रयागराज एक्सप्रेस, प्लेटफॉर्म 12 पर मगध एक्सप्रेस, प्लेटफॉर्म 13 पर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और प्लेटफॉर्म 15 पर भुवनेश्वर राजधानी, जबकि कुंभ के रास्ते से चलने वाली बाद की तीन ट्रेनें देरी से चल रही थीं.

दिल्ली पुलिस ने उच्च स्तरीय बैठक की

इससे पहले आज, दिल्ली पुलिस ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट पर चर्चा करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की और एक डीसीपी रैंक के अधिकारी की अध्यक्षता में जांच कार्यवाही शुरू की. इस बीच, दो सदस्यीय समिति का गठन किया गया है, जिसने भगदड़ की जांच के लिए उच्च स्तरीय जांच (एचएजी) शुरू कर दी है.

भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवारों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 1 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की गई है.

अन्य हादसा लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल