Friday, 21 February 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

बिहार को मिलेगा एक और बड़ा गिफ्ट, रेलवे के विकास के लिए 95,566 करोड़ रुपये का होगा निवेश

जनता जनार्दन संवाददाता , Feb 14, 2025, 15:14 pm IST
Keywords: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव   बिहार    वैष्णव   प्रधानमंत्री बिहार   Railways Minister Ashwini Vaishnaw   Prime Minister  
फ़ॉन्ट साइज :
बिहार को मिलेगा एक और बड़ा गिफ्ट, रेलवे के विकास के लिए 95,566 करोड़ रुपये का होगा निवेश

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को घोषणा की कि सरकार बिहार में रेलवे के विकास के लिए 95,566 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार में विद्युतीकरण के प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए वैष्णव ने कहा कि 98 स्टेशनों के पुनर्निर्माण का काम जारी है.

अट्ठानवे स्टेशनों के पुनर्निर्माण का काम जारी

वैष्णव ने संवाददाताओं से कहा, "बिहार में रेलवे के विकास के लिए 95,566 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है और लोगों को इसका लाभ मिलेगा. आज पीएम मोदी ने बिहार में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण किया है. आज बिहार में कुल अट्ठानवे स्टेशनों के पुनर्निर्माण का काम चल रहा है."

रेल मंत्री ने कहा कि आज तीन स्थानों पर स्टेशनों का पुनर्निर्माण कार्य किया जा रहा है और रेलवे लाइनों के दोहरीकरण का कार्य भी किया जा रहा है.

प्रधानमंत्री बिहार के प्रति बहुत सम्मान करते हैं

वैष्णव ने कहा, "प्रधानमंत्री बिहार के प्रति बहुत सम्मान करते हैं. प्रधानमंत्री हमेशा बिहार के विकास पर ध्यान देते हैं. आज तीन स्थानों पर स्टेशनों का पुनर्निर्माण किया जा रहा है और रेलवे लाइनों का दोहरीकरण किया जा रहा है. कई स्थानों पर नए रेक पॉइंट बनाए जा रहे हैं."

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक लिखित उत्तर में राज्यसभा को बताया कि जनवरी 2025 तक भारतीय रेलवे नेटवर्क पर चेयर कारों वाली 136 वंदे भारत ट्रेन सेवाएं चालू हैं. मंत्री ने यह भी कहा कि इन ट्रेनों में कुल ऑक्यूपेंसी लगभग 100 प्रतिशत है.

2.14 करोड़ यात्रियों ने वंदे भारत का लाभ उठाया

7 फरवरी के लिखित उत्तर में, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वंदे भारत सेवाओं सहित यात्री-वहन ट्रेन सेवाएं, अन्य सेवाओं का उल्लंघन किए बिना, चार्टर्ड समय सारिणी और ट्रेनों की सामान्य प्राथमिकता के आदेश के अनुसार संचालित की जाती हैं.

वित्तीय वर्ष 2024-25 (दिसंबर 2024 तक) के दौरान लगभग 2.14 करोड़ यात्रियों ने वंदे भारत ट्रेनों का लाभ उठाया और उक्त अवधि के दौरान वंदे भारत ट्रेनों की कुल व्यस्तता लगभग 100 प्रतिशत है.

वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल