![]() |
दिल्ली को कैसा मुख्यमंत्री मिलेगा?
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Feb 11, 2025, 17:21 pm IST
Keywords: मुख्यमंत्री विधानसभा चुनाव दिल्ली का मुख्यमंत्री
![]() इस बीच, खबर है कि दिल्ली के 8-10 नए विधायकों का दल भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से संसद भवन में मिला है. माना जा रहा है कि दिल्ली के नए सीएम पर मंथन शुरू हो गया है. इनमें शिखा रॉय, सतीश उपाध्याय, अरविंदर सिंह लवली, विजेंद्र गुप्ता, अजय महावर, रेखा गुप्ता, कपिल मिश्रा, कुलवंत राणा, डॉ. अनिल गोयल आदि शामिल हैं. जब गोरखपुर सांसद से पूछा गया कि लोग जानना चाहते हैं कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? उन्होंने कहा कि कोई अद्भुत होगा. ये भाजपा है. कोई अद्भुत होगा. ऐसा होगा कि भाई मुंह बा देंगे 'आं'. लिखित ले लो आप. इससे पहले 10 फरवरी को दोपहर में रवि किशन ने अपनी मुस्कुराती तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था कि जब शीर्ष नेतृत्व आपके प्रयासों की सराहना करता है, तो थकान और संघर्ष सब कुछ आसान लगने लगता है. उन्होंने कहा, 'आज माननीय केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल जी और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं भाजपा दिल्ली के प्रभारी डॉ. बैजयंत जय पांडा जी ने मेरी कड़ी मेहनत की सराहना की. 50+ विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं, नुक्कड़ सभाएं और रोड शो में मिले अपार समर्थन ने यह साबित किया कि जनता का विश्वास और उनका प्यार सबसे बड़ी शक्ति है. रवि ने आगे कहा था कि इस ऐतिहासिक जीत के लिए मैं अपने पूर्वांचली समाज का दिल से आभार व्यक्त करता हूं. जय हिंद! जय पूर्वांचल! एक अन्य ट्वीट में रवि किशन ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ की तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने लिखा था, 'दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद दिल्ली में माननीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट कर उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त किया. उन्होंने 50+ विधानसभा क्षेत्रों में मेरी जनसभाओं, नुक्कड़ सभाओं और रोड शो में किए गए अथक प्रयासों की सराहना की. यह विजय जनता के अटूट विश्वास, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी और भाजपा नेतृत्व की दूरदर्शी नीति का परिणाम है. मैं माननीय अमित शाह जी सहित पूरे भाजपा नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया और यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|