Wednesday, 12 February 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

नए बाबा वेंगा का दावा, सच हो चुकी है कोविड-ट्रंप की जीत की भविष्‍यवाणी

जनता जनार्दन संवाददाता , Feb 08, 2025, 17:03 pm IST
Keywords: Nicolas Aujula Prediction 2025   साल 2025   दुनिया पर बड़ा असर  
फ़ॉन्ट साइज :
नए बाबा वेंगा का दावा, सच हो चुकी है कोविड-ट्रंप की जीत की भविष्‍यवाणी साल 2025 को लेकर कई भविष्‍यवाणियां हुईं हैं, इसमें दुनिया के मशहूर भविष्‍यवक्‍ताओं बाबा वेंगा, नास्‍त्रेदमस से लेकर नए जमाने के निकोलस औजुला भी शामिल हैं. निकोलस औजुला अपनी उन 3 बड़ी भविष्‍यवाणियों के लिए जाने जाते हैं, जो सच साबित हुईं और उन्‍होंने दुनिया पर बड़ा असर भी डाला. अब निकोलस औजुला की साल 2025 की भविष्‍यवाणियां डरा रही हैं क्‍योंकि ये सच हुईं तो दुनिया में भारी तबाही होगी. इसे प्रलय की शुरुआत की तरह माना जा सकता है. महज 38 साल के निकोलस औजुला अपने प्रिडिक्‍शनंस को लेकर खासी चर्चा में हैं.

निकोलस औजुला ने साल 2025 में प्राकृतिक आपदाओं, तीसरे विश्‍वयुद्ध, राजनीतिक उठापटक होने की भविष्‍यवाणी की है.

तीसरा विश्‍वयुद्ध: निकोलस औजुला ने साल 2025 के लिए जो सबसे डराने वाली भविष्‍यवाणी की है, वो है तीसरा विश्‍वयुद्ध. निकोलस औजुला ने अनुमान लगाया हैं कि तीसरा विश्व युद्ध साल 2025 के बीच तक शुरू हो सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि यह साल ऐसा होगा, जब दुनिया में दया की कमी होगी और धर्म और राष्ट्रवाद के नाम पर लोग एक दूसरे के प्रति अमानवीयता, क्रूरता और हिंसा करेंगे. निकोलस की यह भविष्‍यवाणी इसलिए भी ज्‍यादा डरा रही है क्‍योंकि इससे पहले बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस जैसी कई हस्तियां भी साल 2025 में तीसरा विश्व युद्ध होने की भविष्यवाणी कर चुके हैं. साथ ही इसमें परमाणु हथियारों के उपयोग होने की बात कह चुके हैं. जो दुनिया में तबाही ला देगा. इसे प्रलय की शुरुआत कहना गलत नहीं होगा.

ब्रिटेन में राजनीतिक उथल-पुथल: वहीं निकोलस ने साल 2025 को ब्रिटेन के लिए बेहद मुश्किल बताया है. यहां भारी सियासी उथल-पुथल देखी जा सकत है. निकोलस औजुला का मानना है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर इस साल के आखिरी तक अपना पद छोड़ देंगे और स्टार्मर की जगह एक महिला ब्रिटेन की गद्दी पर बैठेंगी.

प्राकृतिक आपदाएं: दुनिया के कई देशों में प्राकृतिक आपदाएं आएंगी. इसके पीछे वजह समुद्र के बढ़ते स्तर, भारी वर्षा और पर्यावरण पर बुरा असर जिम्‍मेदार होगा. कई शहर डूब सकते हैं. हिंसा की घटनाएं भी होंगी. निकोलस के मुताबिक साल 2025 में ब्राजील में बाढ़ के कारण भारी तबाही मच सकती है. यह भविष्‍यवाणी भी नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी से मेल खाती है.

38 वर्षीय निकोलस औजुला लंदन के इस हिप्नोथेरेपिस्ट हैं और खुद को भविष्यवक्ता बताते हैं. वह कोविड-19 महामारी से लेकर ट्रंप की जीत और ब्लैक लाइव्स मैटर मूवमेंट की भविष्यवाणी कर चुके हैं जो सच निकली थी. इसके अलावा निकोलस ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते प्रभाव की भविष्यवाणी भी की थी, जो सच साबित हुई.

अन्य अंतरराष्ट्रीय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल