![]() |
क्या पनीर और दूध वेजिटेरियन नहीं है? इस डॉक्टर ने दिया ऐसा बयान
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Feb 07, 2025, 18:08 pm IST
Keywords: Indian Doctor भारत Viral News mILK मांसाहारी
![]() डॉ. सिलोविया ने इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "पनीर और दूध 'शाकाहारी' नहीं हैं. ये पशु स्रोत से आते हैं. ठीक वैसे ही जैसे चिकन, मछली और बीफ." उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी. कई यूजर्स ने डॉ. करपागम के बयान का विरोध किया और कहा कि पनीर और दूध शाकाहारी होते हैं, क्योंकि इनसे कोई जानवर मारा नहीं जाता. एक यूजर ने कहा, "कोई भी जानवर मारा नहीं जाता पनीर या दूध के लिए." वहीं दूसरे यूजर ने कहा, "दूध और दूध से बने प्रोडक्ट शाकाहारी होते हैं, क्योंकि इनमें किसी जानवर की हत्या नहीं होती. डॉ. करपागम ने इस तर्क पर सवाल उठाते हुए पूछा कि यदि कोई मुर्गी नहीं मारी जाती, तो अंडे को 'नॉन-वेज' क्यों माना जाता है. इस बयान से सोशल मीडिया पर फिर से बहस तेज हो गई. भारत में शाकाहारी होने की परिभाषा अन्य देशों से अलग है. यहां शाकाहारी लोग आम तौर पर 'लैक्टो-शाकाहारी' होते हैं, जो दूध और दूध उत्पादों (पनीर, घी, दही आदि) का सेवन करते हैं, लेकिन अंडे नहीं खाते. वहीं, पश्चिमी देशों में शाकाहारी वह लोग होते हैं जो दूध, दूध उत्पाद और अंडे खाते हैं. कुछ देशों में 'पेस्केटेरियन' (जो मछली और समुद्री भोजन खाते हैं लेकिन मांस नहीं खाते) को भी शाकाहारी माना जाता है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|