Saturday, 22 February 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

आम आदमी पार्टी को पता चल गया दिल्ली में कितनी सीटें मिलेंगी?

जनता जनार्दन संवाददाता , Feb 07, 2025, 18:03 pm IST
Keywords: दिल्ली विधानसभा चुनाव   भाजपा    BJP   BJP News   UP   Delhi Election Result   AAP Prediction  
फ़ॉन्ट साइज :
आम आदमी पार्टी को पता चल गया दिल्ली में कितनी सीटें मिलेंगी? जब से दिल्ली विधानसभा चुनाव पर एग्जिट पोल सामने आए हैं, भाजपा के नेता गदगद हैं. इधर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आज चाय पर चर्चा की है. बाहर आकर पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने बड़ा दावा किया. एग्जिट पोल की चर्चाओं के बीच राय ने बिना कुछ बोले यह तो स्वीकार किया कि AAP की सीटें कम आ रही हैं लेकिन उतनी नहीं, जितना सर्वे में बताया जा रहा है. हां, गोपाल राय ने पार्टी कैंडिडेट्स से मिले इनपुट के आधार पर तैयार इंटरनल रिपोर्ट की जानकारी साझा की है.
 
AAP की इंटरनल रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी को 50 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. इतना ही नहीं, गोपाल राय का दावा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में 7 से 8 सीटों पर कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है यानी यहां भी AAP को सफलता की उम्मीद है. पिछली बार पार्टी को दिल्ली में 67 सीटों पर जीत मिली थी.

आज की बैठक में पार्टी के उम्मीदवारों ने अपनी जमीनी रिपोर्ट पेश की. शनिवार को मतगणना से पहले पार्टी के सभी उम्मीदवारों के साथ बैठक में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पार्टी दिल्ली में सरकार बनाने के लिए तैयार है. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष ‘ऑपरेशन लोटस’ को अंजाम देने के प्रयास में मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने के लिए ‘एग्जिट पोल’ का इस्तेमाल कर रहा है.

बैठक के बाद बातचीत में राय ने कहा, ‘केजरीवाल के मार्गदर्शन में सभी उम्मीदवारों ने अपनी जमीनी रिपोर्ट पेश की, जिससे संकेत मिलता है कि आप 50 से अधिक सीट पर निर्णायक जीत दर्ज करने जा रही है, जबकि सात-आठ सीट पर कड़ी टक्कर है.’ राय ने यह भी दावा किया कि विपक्ष ‘एग्जिट पोल’ का इस्तेमाल करके गलत धारणा बनाने की कोशिश कर रहा है.

उन्होंने कहा, ‘एग्जिट पोल के जरिए विपक्ष यह नरेटिव फैलाने की कोशिश कर रहा है कि वे सरकार बना रहे हैं.’ बाबरपुर से पार्टी के उम्मीदवार राय ने यह भी आरोप लगाया कि आप उम्मीदवारों को विपक्षी दलों से पैसे और मंत्री पद के ऑफर के साथ फोन आ रहे हैं. बुधवार को राजधानी के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ. नतीजे शनिवार को घोषित किए जाएंगे.

अन्य चुनाव लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल