![]() |
डोनाल्ड ट्रंप ने अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय पर क्यों लगाया प्रतिबंध?
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Feb 07, 2025, 17:57 pm IST
Keywords: Donald Trump on ICC अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आपराधिक न्यायालय
![]() पिछले नवंबर में आईसीसी ने गाजा में कथित युद्ध अपराधों के लिए नेतन्याहू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था जिसे इजरायल ने खारिज कर दिया. रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी ने हमास कमांडर के खिलाफ भी वारंट जारी किया था. ट्रंप के कार्यकारी आदेश में कहा गया कि आईसीसी की हालिया कार्रवाइयों ने 'एक खतरनाक मिसाल कायम की' जिसने अमेरिकियों को 'उत्पीड़न, दुर्व्यवहार और संभावित गिरफ्तारी' के जोखिम में डाल दिया. आदेश में कहा गया, "ऐसा दुर्भावनापूर्ण आचरण संयुक्त राज्य अमेरिका की संप्रभुता के लिए धमकी है. यह अमेरिकी सरकार और इजरायल सहित हमारे सहयोगियों के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति के कामों को कमजोर करता है.'' इसमें कहा गया कि 'दोनों राष्ट्र (अमेरिका और इजरायल) ऐसे लोकतंत्र हैं, जिनकी सेनाएं युद्ध के कानूनों का सख्ती से पालन करती हैं. अमेरिका आईसीसी का सदस्य नहीं है. उसने बार-बार अमेरिकी अधिकारियों या नागरिकों पर इसके किसी भी अधिकार क्षेत्र को अस्वीकार किया है. व्हाइट हाउस ने आईसीसी पर इजरायल के आत्मरक्षा के अधिकार पर प्रतिबंध लगाने और ईरान तथा इजरायल विरोधी समूहों की अनदेखी करने का आरोप लगाया. ट्रंप ने बार-बार आईसीसी की आलोचना की है. उन्होंने अपने पहले कार्यकाल के दौरान भी इस निकाय पर प्रतिबंध लगाने के लिए कई कदम उठाए थे. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|