Wednesday, 12 February 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

महाशिवरात्रि पर बनेगा दुर्लभ संयोग, भोलेनाथ रहेंगे मेहरबान

जनता जनार्दन संवाददाता , Feb 06, 2025, 18:14 pm IST
Keywords: Maha Shivratri 2025   Lucky Zodiac   महाशिवरात्रि   Maha Shivratri 2025   
फ़ॉन्ट साइज :
महाशिवरात्रि पर बनेगा दुर्लभ संयोग, भोलेनाथ रहेंगे मेहरबान सनातन धर्म में महाशिवरात्रि पर्व का विशेष धार्मिक महत्व है. यह पर्व मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. पौराणिक मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव का माता पार्वती से विवाह हुआ था. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल महाशिवरात्रि बुधवार, 26 फरवरी को मनाई जाएगी. 

कहते हैं कि महाशिवरात्रि भगवान शिव की उपासना के लिए सबसे बड़ी रात्रि होती है. इसलिए इस दिन भक्त व्रत रखकर भगवान शिव की विधिवत पूजा-अर्चना करते हैं. ज्योतिष शास्त्र के जानकारों के अनुसार, इस साल की महाशिवरात्रि अत्यंत खास है. इस दिन श्रवण नक्षत्र और परिघ योग का अद्भुत संयोग बनेगा. ऐसे में इस बार की महाशिवरात्रि तीन राशि वालों के लिए बेहद शुभ फलदायी साबित होगी. आइए जानते हैं कि महाशिवरात्रि से किन 3 राशि वालों के अच्छे दिन शुरू होंगे.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस बार की महाशिवरात्रि मेष राशि वालों के लिए बेहद खास है. इस दिन से आर्थिक स्थिति अच्छी होगी. साथ ही साथ भगवान शिव की कृपा से कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा. व्यापार करने वालों को विशेष मुनाफा प्राप्त होगा. इसके अलावा दांपत्य जीवन में खुशियां बनी रहेगी. नौकरीपेशा जातकों को सैलरी में वृद्धि का शुभ समाचार मिल सकता है. मानसिक कष्टों से मुक्ति मिलेगी. 

महाशिवरात्रि मिथुन राशि वालों के लिए लाभदायक मानी जा रही है. इस राशि के जातकों को नौकरी जुड़े कार्यों में विशेष लाभ होगा. कार्यक्षेत्र में अपनी रणनीतियों से चर्चा में रहेंगे. नौकरीपेशा लोगों का प्रमोशन हो सकता है. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. व्यापार करने वालों की आर्थिक उन्नति होगी. कारोबार में अच्छा खासा विस्तार होगा. धन से जुड़ी कोई बड़ी योजना साकार होगी. शादीशुदा जातकों को जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा.

महाशिवरात्रि से सिंह राशि वालों के अच्छे दिन शुरू होंगे. इस राशि के जातकों को शिवजी की विशेष कृपा प्राप्त होगी, जिसके परिणामस्वरूप आर्थिक स्थिति अच्छी होगी. हालांकि, धन खर्च पर नियंत्रण रखना होगा. नौकरी की तलाश करने वालों को बेहतर अवसर मिल सकता है. व्यापार आर्थिक तरक्की देखने को मिलेगी. पैतृक संपत्ति का लाभ मिल सकता है. कार्यस्थल पर कुछ अच्छा उपहार या कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकता है.
अन्य धर्म-अध्यात्म लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल