![]() |
पीएम मोदी की बात कांग्रेस को खूब चुभी होगी
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Feb 04, 2025, 19:35 pm IST
Keywords: parliament pm modi speech modi speech rahulgandhi rahul gandhi news प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
![]() पीएम ने कहा कि उस कार्टून में एक हवाई जहाज होता है, एक पायलट दिखाया गया था, कुछ पैसेंजर बैठे हुए थे और हवाई जहाज एक ठेले पर रखा हुआ था. और मजदूर ठेले को धक्का मार रहे थे. ऊपर 21वीं सदी लिखा हुआ था. वो कार्टून उस समय मजाक बन रहा था लेकिन आगे चलकर वह सच साबित हुआ. पीएम ने संसद में यह कहा ही था कि सोशल मीडिया पर आरके लक्ष्मण का वो शानदार कार्टून शेयर होने लगा. मोदी ने संसद में कहा कि ये कटाक्ष था...जमीनी सच्चाई से तब के प्रधानमंत्री कितने कटे हुए थे. कितनी हवाई बातों में लगे थे. इसका जीता जागता उदाहरण देता वो कार्टून था. जिन्होंने तब 21वीं सदी की बातें की थी, वो 20वीं सदी की जरूरतों को भी पूरा नहीं कर पाए थे. पीएम ने निराशा के भाव के साथ कहा कि हम 40-50 साल लेट हैं, जो काम 40-50 साल पहले हो जाया जाना चाहिए वो अब कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए पूर्व पीएम राजीव गांधी पर भी हमला बोला. पीएम ने कहा कि एक प्रधानमंत्री थे, जिन्हें मिस्टर क्लीन के नाम से जाना जाता था, जिन्होंने इस मुद्दे को उठाया था कि जब दिल्ली से एक रुपया चलता है तो गांवों तक केवल 15 पैसे ही पहुंचते हैं. उस समय पंचायत से लेकर संसद तक एक ही पार्टी का शासन था और आम आदमी आसानी से समझ जाता था कि 85 पैसे कहां गए. देश ने हमें अवसर दिया, हमने समाधान खोजने का प्रयास किया. हमारा मॉडल है- बचत भी विकास भी, जनता का पैसा, जनता के लिए. हमने जनधन, आधार, मोबाइल की जैम ट्रिनिटी बनाई और डायरेक्ट ट्रांसफर करना शुरू किया. हमारे कार्यकाल में हमने 40 लाख करोड़ रुपया सीधा जनता-जनार्दन के खाते में जमा किया. पीएम मोदी ने कहा, 'पहले अखबारों की सुर्खियां घोटालों और भ्रष्टाचार से जुड़ी होती थीं. बीते 10 साल से घोटाले न होने से देश के लाखों करोड़ रुपये बचे हैं, जो जनता जनार्दन की सेवा में लगे हैं. हमने जो अलग-अलग कदम उठाए, उनसे लाखों-करोड़ रुपये की बचत हुई, लेकिन उन पैसों का उपयोग हमने 'शीश महल' बनाने के लिए नहीं किया, उन पैसों का उपयोग हमने देश बनाने के लिए किया है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|