घोड़े पर बैठकर मॉल में घुस गई लड़की, तो यूजर्स क्यों बोल पड़े

जनता जनार्दन संवाददाता , Feb 03, 2025, 12:25 pm IST
Keywords: Wierd Video   Girl Riding Horse   सोशल मीडिया   लड़की   घुड़सवारी कौशल  
फ़ॉन्ट साइज :
घोड़े पर बैठकर मॉल में घुस गई लड़की, तो यूजर्स क्यों बोल पड़े जब भी स्कूटी चलाते हुए लड़कियों का वीडियो सामने आता है तो सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शन देखने लायक होते हैं. लेकिन इसी कड़ी में एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सऊदी अरब की मशहूर घुड़सवार शाहद अल शम्मारी घोड़े पर बैठकर एक मॉल में खरीदारी करती नजर आ रही हैं. वीडियो में शाहद पूरी सहजता के साथ घोड़े की लगाम संभालते हुए स्टोर के गलियारों में घूमती हैं और शेल्फ से सामान उठाती हैं. यह नजारा देख वहां मौजूद लोग हैरान रह जाते हैं, जबकि एक शख्स इस पूरे नजारे को कैमरे में कैद करता है.

दरअसल, यह वीडियो तेजी से इंटरनेट पर फैल गया और इसे देखकर लोग मजेदार कमेंट्स करने लगे. आमतौर पर जब कोई लड़की स्कूटी चलाते समय गिर जाती है या किसी को हल्की टक्कर मार देती है, तो सोशल मीडिया पर यूजर्स उसे ‘पापा की परी’ कहकर ट्रोल करने लगते हैं. लेकिन शाहद ने तो इस ट्रेंड को ही पीछे छोड़ दिया! घोड़े पर बैठकर शॉपिंग करने वाली लड़की को देख लोग कहने लगे कि ये तो पापा की परी नहीं हो सकती, ये तो महारानी है!

लोग इस घटना को लेकर दो हिस्सों में बंट गए हैं. कुछ इसे एक साहसी और मनोरंजक पहलू के रूप में देख रहे हैं, जबकि कुछ इसे मॉल में अनुशासन तोड़ने की हरकत बता रहे हैं. हालांकि, इस घटना से यह जरूर साफ हो गया कि घुड़सवारी के लिए शाहद का जुनून किसी भी हद तक जा सकता है.
अन्य अंतरराष्ट्रीय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल