Chandauli News: अधिवक्ता बोले कैंसर की दवाई सस्ती मध्यम वर्ग को मिलेगी राहत
अमिय पाण्डेय ,
Feb 02, 2025, 13:38 pm IST
Keywords: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण Budget 2025 Budget Session Budget News बजट Chandauli Sanjeev Srivastasv Advocate Chandauli
चंदौली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को मोदी सरकार 3.0 का पहला पूर्णकालिक आम बजट पेश किया है। बजट में हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। इस बजट में भारत की योजनाओं को बनाया गया है। अधिवक्ताओं ने बजट 2025 को मिला जुला असर बताया है. वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि अधिवक्ता वर्ग को कुछ भी नही मिला है जिनके पास 12 लाख रुपया रहेगा उन्हें न छूट मिली है जिनके पास पैसा ही नही उन्हें क्या मिला? गरीब मध्यम परिवार केवल छलावा हुआ कामगार को कुछ नही मिला जबकि जमीन खरीद फरोख्त में स्टाम्प में कुछ छूट मिलना चाहिए था अधिवक्ता परिवार के लिए कुछ होना चाहिए था अधिवक्ता सुरक्षा सम्बन्धी फण्ड सुविधा फण्ड पास करना चाहिए था जो हुआ नही. अधिवक्ता अमित सिंह दद्दू ने कहा कि बजट मे मोबाइल चमड़ा , कैंसर की दवाई सस्ता करना सरकार का सराहनीय कदम है इससे आमजनमानस मध्यम वर्ग को फायदा होगा क्योंकि भारत में कैंसर से अगर कोई बीमार पड़ता तो ईलाज कराना मुश्किल होता तो टैक्स के साथ सबकुछ सही है। |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|