कैंसर की दवाएं सस्ती, 10 हजार मेडिकल सीटें बढ़ेंगी, जानिए बजट में हेल्थ सेक्टर
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Feb 01, 2025, 13:27 pm IST
Keywords: Trastuzumab Osimertinib ओसिमर्टिनिब डुरवालुमाब Health Sector Budget 2025
इस साल के बजट को लेकर हेल्थकेयर सेक्टर ने काफी उम्मीदें लगाई थी, इसमें फील्ड में सरकारी खर्च को बढ़ाने की बात की गई है, और कई जरूरी चीजों में टैक्स रिफॉर्म का फायदा मिलेगा, साथ ही लोगों की सुविधाएं भी बढ़ाने की बात की गई है. इसके अलावा मेडिकल एजुकेशन की जरूरत को पूरी करने पर भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खास ध्यान दिया है. आइए जानते हैं स्वास्थ्य क्षेत्र को क्या-क्या सौगात मिली है.
1. डे केयर कैंसर सेंटर सरकार ने ऐलान किया है कि आने वाले 3 सालों में देश के सभी जिलों में डे केयर कैंसर सेंटर खोलेगी. फाइनेंशियल ईयर 2025-26 में 200 ऐसे सेंटर खोलने का टारगेट रखा गया. इससे काफी गरीब और मिडिल इनकम लोगों को फायदा मिल सकता है, जो कैंसर के महंगे ट्रीटमेंट का खर्च नहीं उठा सकते. 2. कई दवाइयां सस्ती होंगी कैंसर की 36 लाइफ सेविंग ड्रग्स और मेडिसिन को बेसिक कस्टम ड्यूटी से पूरी तरह छूट वाली दवाओं की लिस्ट में जोड़ा जाएगा. 37 और दवाओं और 13 नए पेशेंट असिस्टेंट प्रोग्राम को बेसिक कस्टम ड्यूटी (जहां उन्हें रोगियों को मुफ्त में आपूर्ति की जाती है) से पूरी तरह छूट दी जाएगी. हालांकि, 6 जीवन रक्षक दवाओं को 5% की रियायती सीमा शुल्क वाली सूची में जोड़ा जाना है. सरकार ने जीएसटी दरों में कमी की और 3 एंटी कैंसर रदवाओं- ट्रैस्टुजुमाब (Trastuzumab), ओसिमर्टिनिब (Osimertinib) और डुरवालुमाब (Durvalumab) को कस्टम ड्यूटी से छूट दी. लैंसेट की एक स्टडी के मुताबिक साल 2019 में कैंसर के तकरीबन 12 लाख नए मामले और 9.3 लाख मौतों के साथ भारत एशिया में बीमारी के बोझ में दूसरा सबसे बड़ा कंट्रिब्यूटर है. रिपोर्ट के अनुसार, 2020 में यह आंकड़ा बढ़कर 13.9 लाख और फिर 2021 और 2022 में क्रमशः 14.2 लाख और 14.6 लाख हो गया. 3. मेडिकल कॉलेज की सीटें बढ़ेंगी मेडिकल एजुकेशन पर फोकस करते हुए सरकार ने ऐलान किया है कि अगर साल मेडिकल कॉलेजेज में 10 हजार नई सीटें बढ़ाई जाएंगी. इसके अलावा अगले 5 सालों में 75 हजार और सीटों को एड किया जाएगा. इस मेडिकल की तैयारी करने वाले छात्रों को काफी फायदा मिलेगा. 4. हेल्थकेयर सेंटर में ब्रॉडबैंड 5. मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा पिछले कुछ दशकों में भारत में मेडिकल टूरिज्म का कल्चर काफी बढ़ गया है. चूंकि कई देशों के मुकाबले इंडिया मेडिकल का खर्च काफी सस्ता है, ऐसे में विदेशों से यहां इलाज कराने काफी लोग आते हैं. इससे देश की इकॉनमी को बूस्ट मिलता है. सरकार की कोशिश है कि मेडिकल टूरिज्म को और बढ़ावा मिले 6.मेडिकल टूल्स सस्ते होंगे सरकार ने कई मेडिकल टूल्स की कीमतें कम करने का ऐलान किया है जिससे इलाज का खर्च कम हो जाएगा, और इसका सीधा फायदा मरीजों को मिलेगा. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|