Income Tax बिल पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया बड़ा ऐलान
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Feb 01, 2025, 13:21 pm IST
Keywords: Nirmala Sitharaman Budget Speech सीतारमण New Direct Tax Law
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2025 का आम बजट पेश कर रही हैं. यह सीतारमण का लगातार आठवां बजट है. बजट में मिडिल क्लास इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव को लेकर टीवी पर टकटकी लगाए बैठा है. अभी तक के बजट भाषण में सरकार की तरफ से इनकम टैक्स को लेकर किसी तरह की घोषणा नहीं की गई है लेकिन वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल लेकर आएगी. ऐसे में लोगों के मन यह सवाल जरूर आएगा कि अगले हफ्ते आने वाले बिल में क्या होगा?
हालांकि नए इनकम टैक्स बिल को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट में पहले से ही दावा किया जा रहा था. उम्मीद की जा रही है इस बार बजट सत्र के दौरान नए प्रत्यक्ष कर कानून (New Direct Tax Law) के लिए एक विधेयक पेश किया जा सकता है. यह विधेयक प्रत्यक्ष कर कानून के प्रावधानों को आसान बनाने पर फोकस करेगा. इस बार नए कानून में अधूरे और अप्रचलित प्रावधान को खत्म करके भाषा को सामान्य लोगों के लिए ज्यादा समझने योग्य बनाने की कोशिश रहेगी. सूत्रों के अनुसार 63 साल पुराने आयकर अधिनियम (Income Tax Act) की जगह लेने वाला नया कानून दो या तीन हिस्सों में हो सकता है. सरकार क्यों उठा रही यह कदम? पहले भी हो चुकी है बदलाव की कोशिश |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|