![]() |
सोने-चांदी से बना जूनागढ़ का वो किला, जहां आज भी छिपा है खजाना
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jan 27, 2025, 10:31 am IST
Keywords: Why Junagarh Fort Is Famous राजस्थान भारत का इतिहास Junagarh Fort
![]() इस किले की नींव अकबर के शासन काल में विक्रम संवत् 1645 में महाराजा रायसिंह ने रखी थी. पूरे किले के चारों को गहरी खाई है. किले को बनाने में लाल पत्थर का इस्तेमाल किया गया है. महाराजा ने राजधानी को सुरक्षित बनाने के लिए इस किले को बनवाया था. इस किले को बनाने में ऐसी तकनीक इस्तेमाल की गई है कि ये गर्मी में भी ठंडा रहता है. किले के अंदर भी खुफिया गेट और कई गुफाएं बनी है. जिसकी वजह से दुश्मन चाहकर भी कभी इस महल पर हमला नही कर पाएं. किले की ताकत का लोहा मानते हुए बीकानेर में जितने भी शासक बने, उन्होंने अपने महल इसी किले में बनवाए, इसलिए जूनागढ़ को महलों का पुंज भी कहा जाता है. जूनागढ़ में अनूप महल, सरदार महल, जोरावर महल, कर्ण महल, रायसिंह महल, गंगा निवास, रतन निवास, सुजान निवास और कोठी डूंगर निवास बने हुए हैं. शुरुआत में जूनागढ़ किले को चिंतामणि किला या बीकानेर का किला कहा जाता है. बाद में इसे बदलकर जूनागढ़ कर दिया गया. जूनागढ़ शब्द का मतलब पुराना होता है. जूनागढ़ से पहले इस किले को चिंतामणि किला या बीकानेर का किला कहते थे. जूनागढ़ किले के खजाना का रहस्य आज तक छिपा हुआ है. कुछ साल पहले इस किले की खाई से सोने के बिस्किट मिले थे. वहां के लोकल लोगों की माने तो महाराजा ने इस किले के अलग-अलग हिस्सों में खजाना छुपा कर रखा था, जो आज भी उस किले के अंदर दबा हुआ है. इस किले में छिपे खजाने का रहस्य कोई नहीं जान सकता है. इस किले के अंदर एक प्लेन भी है, जिसे ब्रिटिश सेना ने प्रथम विश्वयुद्ध में इस्तेमाल किया था. आज भी वो प्लेन इस किले में खड़ा है. अंग्रेजों ने महाराजा गंगा सिंह को विमान तोहफे में दिया था. अंग्रेजों ने महाराजा गंगा सिंह को प्लेन तोहफे में दिया था, कई दशक से ये प्लेन यही है. जूनागढ़ का किला देखने के लिए आपको 50 रुपये की टिकट लेनी होगी. स्टूडेंट को 20 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा. वहीं, विदेशी लोगों के लिए इस किले की टिकट 300 रुपये की है. इस किले को लोगों के लिए सुबह के 10 बजे से शाम के 4 बजे तक खोला जाता है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|