![]() |
जिस्मफरोशी वाली पार्टियां, 9-9 करोड़ में बुक हुईं लड़कियां...दावोस में जुटे थे 3000 अमीर
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jan 27, 2025, 10:06 am IST
Keywords: SHOCKING details of global elite during WEF विश्व आर्थिक मंच डब्ल्यूईएफ विश्व आर्थिक मंच
![]() WEF जैसे बड़े आयोजनों में एस्कॉर्ट्स की मांग 9-9 करोड़ में बुक हुईं लड़कियां? डेली मेल डॉट सीओ डॉट यूके(dailymail.co.uk) में एक छपी रिपोर्ट के मुताबिक, दावोस में विश्व आर्थिक मंच में आने वाले दुनिया भर के सबसे अमीरों में शामिल लोगों की काली करतूत सामने आई है. एस्कॉर्ट एजेंसियों ने खुलासा किया है इस बैठक में सेक्स पार्टियों, वेश्याओं और ट्रांससेक्सुअल महिलाओं की खूब मांग रही. सोमवार को शुरू हुए इस मंच के लिए दुनिया भर के करीब 3,000 से अधिक व्यापारिक और राजनीतिक नेता दावोस आए. एक वेबसाइट के अनुसार जो 'डेट्स यू पे फॉर' का आयोजन करती है, आने वाले कई लोग सेक्स ऑर्गी का मजे लिए. जिसका आयोजन ऐसे व्यक्तियों द्वारा किया गया जो एक साथ कई महिलाओं को बुक कर रहे थे. टिट4टैट के प्रवक्ता एंड्रियास बर्गर ने मेलऑनलाइन को बताया, 'डब्ल्यूईएफ की शुरुआत के बाद से, हमने दावोस और आसपास के क्षेत्र में लगभग 300 महिलाओं और ट्रांस महिलाओं को बुक होते देखा है.' इसकी तुलना 2024 में लगभग 170 महिलाओं से की जा सकती है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|