Wednesday, 12 March 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

Chandauli News: मदरसा सादाबुल ओलूम के सेक्रेटरी इजहार अंसारी फौजी ने किया गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण  

Chandauli News: मदरसा सादाबुल ओलूम के सेक्रेटरी इजहार अंसारी फौजी ने किया गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण   चंदौली: सैयदराजा वार्ड नंबर 11 क़िदवई नगर स्थित मदरसा सादाबुल ओलूम के सेक्रेटरी जनाब इजहार अंसारी ने किया ध्वजारोहण रविवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सेक्रेटरी जनाब इजहार अंसारी फौजी द्वारा ध्वजारोहण किया ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रीय गान हुआ और संविधान के विषय में लोगों को विस्तृत जानकारी दी और महापुरुषों को याद किया गया वही सेक्रेटरी ने बताया कि हम सब जानते हैं कि 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ इसी कारण हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है.

देश का 76वां गणतंत्र दिवस हम सब मना रहे हैं उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारी शान है गणतंत्र हमारी पहचान है वीरों की कुर्बानी के बल पर आज हमारा हिंदुस्तान महान है सेक्रेटरी ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस एक उत्सव ही नहीं बल्कि देश के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने की प्रेरणा देता है.

इस मौके पर एक लाख अंसारी लड्डू ने हाफिज व मदरसा के बच्चों को गिफ्ट देकर सम्मानित भी किया इस मौके पर सदर जनाब सलीम अंसारी, इकरामुद्दीन अंसारी, अब्दुल हाई मास्टर, अब्दुल कलाम, इमाम बख्श, मोहम्मद जलील, हाफिज रियाज, अख्तर नूर आलम, हाजी मतलुब कमर मुजफ्फर इस्तकार और मदरसा के सभी बच्चों ने शिरकत किया. 
अन्य प्रांत लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल