Monday, 27 January 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

क्या सैफ पर हमला करने में शामिल थे एक से ज्यादा लोग?

जनता जनार्दन संवाददाता , Jan 25, 2025, 20:01 pm IST
Keywords: Saif Ali Khan   Attack News   बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान   Mumbai Police   Saif Ali Khan Attack News  
फ़ॉन्ट साइज :
क्या सैफ पर हमला करने में शामिल थे एक से ज्यादा लोग? बॉलीवुड एक्टर और नवाब सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले की जांच में मुंबई पुलिस दिन रात एक किए है. केस के ताजा डेवलपमेंट की बात करें तो सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर अब पुलिस को लग रहा है कि उस वारदात में एक से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं. मुंबई पुलिस को संदेह है कि अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमले की वारदात में पकड़े गए आरोपी शहजाद के कुछ और साथी उसके किसी और रूप में मददगार हो सकते हैं.

इस मामले में 30 वर्षीय एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने अपराध में और लोगों की संलिप्तता के संदेह का हवाला देते हुए गिरफ्तार आरोपी की हिरासत का अनुरोध किया था. उन्होंने कहा कि पुलिस ने 16 जनवरी को बांद्रा में अभिनेता के घर पर हुए हमले के बाद खान और उनके कर्मचारियों के रक्त के नमूने व कपड़े एकत्र किए और उन्हें जांच के लिए फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला भेज दिया है.

पुलिस ने हमले के आरोप में 19 जनवरी को पड़ोसी ठाणे शहर से बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फाकिर उर्फ विजय दास को गिरफ्तार किया था. शुक्रवार को एक अदालत ने शरीफुल की पुलिस हिरासत 29 जनवरी तक बढ़ा दी. अधिकारी ने कहा कि आरोपी जांच टीम के साथ सहयोग नहीं कर रहा और उसने अभी तक यह नहीं बताया है कि उसने अपराध में इस्तेमाल किया गया चाकू कहां से खरीदा था.

उन्होंने कहा कि अभिनेता और आरोपी के खून के नमूने व कपड़े एफएसएल को भेजे गए हैं, ताकि ये पता लगाया जा सके कि आरोपी के कपड़ों पर लगा खून खान का था या नहीं. उन्होंने कहा कि खान के अपार्टमेंट से एकत्र किए गए फिंगरप्रिंट आरोपी के फिंगरप्रिंट से मेल खाते हैं.

शुक्रवार को सैफ अली खान ने मुंबई पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया. जिसमें उन्होंने कहा कि आरोपी ने उनसे एक करोड़ रुपये की मांग करते हुए उनकी हाउस हेल्पर मेड पर हमला किया. जब उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की, तो हमलावर ने उन पर अचानक कई बार चाकू से वार किए और फरार हो गया. 54 साल के सैफ अली खान को पिछले हफ्ते हुए हमले में घायल होने के बाद लीलावती अस्पताल में इमरजेंसी में एक सर्जरी करानी पड़ी थी.
अन्य अपराध लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल