या खुदा खैर कर...मक्का की ओर बढ़ रही आफत, शहर में मच सकती है भारी तबाही
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jan 24, 2025, 12:26 pm IST
Keywords: Mecca Heavy Rain Alert 2025 मक्का दुनिया भर के मुसलमानों बाढ़
दुनिया भर के मुसलमानों की आस्था के केंद्र मक्का में आफत की बारिश होने वाली है. पहले बर्फबारी, फिर बाढ़ और इसके बाद अब एक बार फिर सऊदी अरब मुश्किल में है. यहां पर खराब मौसम के कारण आने वाली आफत को लेकर चेतावनी भी जारी कर दी गई है.
दुनिया भर के मुसलमानों की आस्था के केंद्र मक्का में आफत की बारिश होने वाली है. पहले बर्फबारी, फिर बाढ़ और इसके बाद अब एक बार फिर सऊदी अरब मुश्किल में है. यहां पर खराब मौसम के कारण आने वाली आफत को लेकर चेतावनी भी जारी कर दी गई है. मक्का और मदीना में जियारत करने के लिए पूरी दुनिया से मुसलमान श्रद्धालु आते हैं. पाक हज यात्रा भी यहीं होती है. हज करने के लिए करोड़ों मुसलमान आते हैं. वे यहां कई दिनों तक रहते हैं हज से जुड़ी रस्में निभाते हैं, अल्लाह की इबादत करते हैं. सऊदी अरब के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (एनसीएम) ने सोमवार तक देश के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं पवित्र शहर मक्का से लेकर अल लिथ और अल कुनफुदाह और रियाद में भी भारी बारिश, ओले पड़ने और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. इसके अलावा दक्षिण-पश्चिमी सऊदी अरब के जाजान, असीर और अल बहा के कुछ हिस्सों में भी बारिश होने की संभावना है. वहीं पूर्वी प्रांत के कुछ हिस्सों में कोहरा भी छा सकता है.
मौसम विभाग ने बारिश, तेज हवाओं के चलते नागरिकों से सतर्कता बरतने के लिए कहा है. सऊदी नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय ने जनता से सावधानी बरतने, सुरक्षित स्थानों पर रहने और घाटियों सहित उन स्थलों से दूर रहने के लिए कहा है जो बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं. सऊदी अरब में 8 जनवरी को मक्का से लेकर जेद्दा, अल-बहा और असीर प्रांत में भारी बारिश होने से बाढ़ आ गई थी. रेगिस्तानी इलाके वाले सऊदी में बाढ़ की इन तस्वीरों पर सोशल मीडिया पर खासी सनसनी मचाई थी और जमकर वायरल हुईं थीं. वहीं इससे पहले जून के महीने में भीषण गर्मी से यहां कई लोगों की मौत हुई थी. हीटवेव के चलते हज के दौरान करीब 1,300 से अधिक लोगों की मौत हुई थी. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|