Sunday, 26 January 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

रातोंरात बंद हो गए FIIT-JEE Coaching Centres

जनता जनार्दन संवाददाता , Jan 23, 2025, 16:12 pm IST
Keywords: FIIT-JEE Coaching Centres   Noida News   वाराणसी   FIT JEE इंस्टीट्यूट   Noida News  
फ़ॉन्ट साइज :
रातोंरात बंद हो गए FIIT-JEE Coaching Centres नोएडा के सेक्टर 62 में स्थित  FIT JEE इंस्टीट्यूट में पढ़ाई कर रहे करीब 1000 छात्रों की पढ़ाई पर संकट है. अभिभावकों के मुताबिक यह सेंटर रातों रात बंद हो गया. छात्रों के अभिभावकों ने संस्थान पर गंभीर आरोप लगाए हैं.  FIITJEE इंस्टीट्यूट के बाहर अभिभावकों ने प्रदर्शन किया. नोएडा ही नहीं बल्कि वाराणासी, गाजियाबाद और मेरठ जिलों में भी FIIT-JEE कोचिंग सेंटर पर ताले लटके हैं. 

नोएडा सेक्टर 62 स्थित FIITJEE इंस्टीट्यूट में हालात ठीक नहीं चल रहे हैं. आज दोपहर में बड़ी संख्या में अभिभावकों ने इंस्टीट्यूट के बाहर प्रदर्शन किया. अभिभावकों का आरोप है कि इंस्टीट्यूट में अचानक क्लासेज बंद कर दी गई हैं, जबकि उनके बच्चों का केवल 40% कोर्स ही पूरा हुआ है. छात्रों के अभिभावकों ने संस्थान  पर दो साल की फीस एडवांस लेने का आरोप भी लगाया है.

अभिभावकों के अनुसार, इंस्टीट्यूट ने फीस के रूप में पूरी रकम पहले ही वसूल ली थी। हालांकि, कुछ समय से यह कहा जा रहा था कि इंस्टीट्यूट सामान्य रूप से चलता रहेगा, लेकिन अचानक से FIITJEE के शिक्षक पास के दूसरे इंस्टीट्यूट में पढ़ाने चले गए. एक अभिभावक ने कहा, हमारे बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया है. अब हमें बताया जा रहा है कि इंस्टीट्यूट के CMD विदेश में हैं. या तो हमारे पैसे वापस किए जाएं, या फिर बच्चों का 60% कोर्स जल्द से जल्द पूरा किया जाए. फिलहाल इस मामले पर अभी तक FIITJEE नोएडा की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

अभिभावकों की तरफ से थाना सेक्टर 58 में शिकायत दी गई है. मामले की जांच मे पुलिस जुटी पुलिस है. इंस्टिट्यूट के बाहर अभिभावक मौजूद हैं. अभिभावक का कहना है कि वह इस शिक्षा विभाग से भी मामले की शिकायत करेंगे.
अन्य शिक्षा लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल