खून से लथपथ सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाला ऑटो ड्राइवर हुआ मालामाल
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jan 22, 2025, 18:29 pm IST
Keywords: Saif Ali Khan Attacked बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान मुंबई पुलिस Saif Gives Huge Amount Auto Driver
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को जख्मी हालत में अस्पताल ले जाने वाले ऑटो ड्राइवर की किस्मत खुल गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर ने अपने मुश्किल वक्त में साथ देने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा को मोटी रकम दी है. ये खुलासा हाल ही में एक रिपोर्ट में हुआ.
ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सैफ अली खान ने ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा को इतनी मोटी रकम दी है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. मुसीबत के वक्त काम आने वाले ऑटो वाले को सैफ ने 50,000 रुपये दिए हैं. हालांकि इस मोटी रकम के साथ और क्या-क्या दिया इसकी जानकारी अभी तक नहीं आई है. लेकिन इतना जरूर है कि ऑटो वाले को मिली ये रकम काफी ज्यादा है. जिसे मिलने के बाद ऑटो ड्राइवर भजन काफी खुश होंगे. साथ ही एक्टर के साथ की ऑटो वाले की फोटोज भी वायरल हो रही हैं. सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर मुंबई पुलिस जांच में जुटी हुई है. इस बीच एक्टर के घर से आरोपी मोहम्मद शहजाद के कई फिंगरप्रिंट मिले हैं. जो जांच में अहम भूमिका निभाएंगे. जांच में सामने आया है कि आरोपी ने सैफ की बिल्डिंग में घुसने से पहले तीन और घरों में घुसने की कोशिश की थी. हालांकि, वह इसमें असफल रहा. पुलिस के अनुसार, आरोपी के फिंगरप्रिंट्स बिल्डिंग की सीढ़ियों, डक्ट एरिया के साथ ही घर के टॉयलेट के दरवाजे और सैफ के छोटे बेटे जहांगीर के बेडरूम के डोर हैंडल पर भी मिले हैं. मुंबई पुलिस के अनुसार, सीढ़ियों, खिड़कियों समेत अन्य स्थानों पर आरोपी के फिंगरप्रिंट पाए गए हैं. यह आरोपी के खिलाफ मजबूत सबूत हो सकते हैं. इतना ही नहीं, सैफ के घर में घुसने से पहले कई मशहूर हस्तियों के घरों की रेकी की थी. वह रिक्शा चालक से हस्तियों के घरों के बारे में जानकारी लेता था. आरोपी ने रिक्शा चालक से बांद्रा इलाके में रहने वाली हस्तियों के घर के बारे में जानकारी हासिल की थी. पुलिस उस रिक्शा चालक की तलाश कर रही है, ताकि पता चल सके कि आरोपी ने किस-किस स्टार के घर की रेकी की थी. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|