Saturday, 18 January 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

क्या सैफ अली खान के घर में पहले से ही कमरे में बंद था चोर? हाउस हेल्प से कर ली थी सेटिंग?

जनता जनार्दन संवाददाता , Jan 16, 2025, 17:45 pm IST
Keywords: Saif Ali Khan Attack   सैफ अली खान   Saif Ali Khan   फॉरेंसिक टीम   
फ़ॉन्ट साइज :
क्या सैफ अली खान के घर में पहले से ही कमरे में बंद था चोर? हाउस हेल्प से कर ली थी सेटिंग?

54 साल के सैफ अली खान पर चोरी के मकसद से घर में दाखिल हुए शख्स ने चाकू से हमला कर दिया. टाइट सिक्योरिटी के बावजूद सैफ पर हुए इस हमले को लेकर बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक गलियारों में कई सवाल लोगों के मन में खड़े कर दिए हैं. सेलेब्स को जहां सुरक्षा की चिंता सता रही है तो वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि मुंबई सबसे सुरक्षित शहर है. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. ऐसे में कई तरह के सवाल लोगों के मन में खड़े हो रहे हैं. वहीं, मुंबई पुलिस के शक के दायरे में सैफ के घर में काम करने वाले हाउस हेल्प भी हैं. 

इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट में मुंबई पुलिस के सूत्रों से जुड़ी खबर के मुताबिक पुलिस के शक की सुई सबसे ज्यादा घर में काम करने वाले लोगों पर है. सूत्रों के मुताबिक मुंबई पुलिस को शक है कि किसी हाउस हेल्प ने चोर की घर में एंट्री करवाने में मदद की. लेकिन किसी वजह से फिर झड़प हो गई. वहीं, इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस सूत्रों की मानें तो चोर घर में अटैक करने से पहले ही छिपा हुआ था. 25-30 सीसीटीवी की फुटेज खंडाली जा रही है ताकि इस केस से जुड़े कुछ और तार मिल सके. उधर, गिरफ्तार संदिग्ध से पूछताछ चल रही है. इस बीच हमलावर का पहला फोटो सामने आ गया है.

सैफ पर हमला हुए कई घंटे बीत चुके हैं. इस दौरान पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई के तहत 3 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ चल रही है. इस बीच हम आपको वो सनसनी सवाल बताते हैं जिनके जवाब की तलाश पुलिस कर रही है.

1.सैफ के घर में कैसे घुसा चोर?
सेलेब्स के घर सिक्योरिटी इतनी ज्यादा टाइट होती है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता है. ऐस में सबसे पहला सवाल ये उठता है कि इतनी कड़ी सुरक्षा चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे होने के बावजूद चोर घर में कैसे इतनी आसानी से घुस गया.

2.कहां थे सिक्योरिटी गॉर्ड्स?
आम आदमी भी जब हाइराइज सोसाइट में रहता है तो कम से कम सिक्योरिटी की दो से तीन लेयर होती है. फ्लैट तक पहुंचने के लिए. ऐसे में ये आम नहीं बल्कि नामचीन हस्ती हैं, तो इतनी आसानी से कैसे चोर दाखिल हो गया. जिस वक्त वो आए तो चप्पे-चप्पे पर तैनात सिक्योरिटी कहां थी?

3. क्या घर में मौजूद है भेदिया?
तीसरा सवाल ये है कि घर में सैफ करीना के अलावा दोनों बच्चे और नैनी मौजूद थीं. इसके अलावा हाइस हेल्प. ऐसे में क्या किसी हाउस हेल्प की मदद से चोर घर में दाखिल हुआ. क्या चोर की पहले से ही घर के किसी हाउस हेल्प से सेटिंग थी.

4. चोर और मेड का क्यों हुआ झगड़ा?

अगर कोई चोर घर में आता है तो उसके सामने आमतौर पर जो भी आएगा उसे वो नुकसान पहुंचाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक चोर को सबसे पहले मेड ने देखा और उसकी चोर से बहस हुई. ये बहस क्यों हुई. कहां तो ये भी जा रहा है कि मेड को हल्की खरोंच आई. जबकि सैफ आए और बात संभालने की कोशिश की तो चोर ने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया. इसी चाकू से उतना ही तेज वार मेड पर क्यों नहीं. मामूसी सी चोट क्यों आई. यहां तक कि मेड इलाज से बाद अस्पताल से डिस्चॉर्ज भी हो गई है.

5.कहां था बाकी स्टॉफ?

घर में सैफ के अलावा बाकी और लोग भी थे. ऐसे में जब सैफ पर हमला हुआ तो बाकी स्टॉफ क्या कर रहा था? कई रिपोर्ट्स में तो ये भी कहा जा रहा है कि चोर पाइप के जरिए सैफ के घर तक पहुंचा. फिलहाल, इन सब सवालों के जवाब पुलिस सर्च कर रही है.

अन्य मनोरंजन लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल