![]() |
क्या सैफ अली खान के घर में पहले से ही कमरे में बंद था चोर? हाउस हेल्प से कर ली थी सेटिंग?
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jan 16, 2025, 17:45 pm IST
Keywords: Saif Ali Khan Attack सैफ अली खान Saif Ali Khan फॉरेंसिक टीम
![]() 54 साल के सैफ अली खान पर चोरी के मकसद से घर में दाखिल हुए शख्स ने चाकू से हमला कर दिया. टाइट सिक्योरिटी के बावजूद सैफ पर हुए इस हमले को लेकर बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक गलियारों में कई सवाल लोगों के मन में खड़े कर दिए हैं. सेलेब्स को जहां सुरक्षा की चिंता सता रही है तो वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि मुंबई सबसे सुरक्षित शहर है. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. ऐसे में कई तरह के सवाल लोगों के मन में खड़े हो रहे हैं. वहीं, मुंबई पुलिस के शक के दायरे में सैफ के घर में काम करने वाले हाउस हेल्प भी हैं. 2.कहां थे सिक्योरिटी गॉर्ड्स? 3. क्या घर में मौजूद है भेदिया? 4. चोर और मेड का क्यों हुआ झगड़ा? अगर कोई चोर घर में आता है तो उसके सामने आमतौर पर जो भी आएगा उसे वो नुकसान पहुंचाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक चोर को सबसे पहले मेड ने देखा और उसकी चोर से बहस हुई. ये बहस क्यों हुई. कहां तो ये भी जा रहा है कि मेड को हल्की खरोंच आई. जबकि सैफ आए और बात संभालने की कोशिश की तो चोर ने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया. इसी चाकू से उतना ही तेज वार मेड पर क्यों नहीं. मामूसी सी चोट क्यों आई. यहां तक कि मेड इलाज से बाद अस्पताल से डिस्चॉर्ज भी हो गई है. 5.कहां था बाकी स्टॉफ? घर में सैफ के अलावा बाकी और लोग भी थे. ऐसे में जब सैफ पर हमला हुआ तो बाकी स्टॉफ क्या कर रहा था? कई रिपोर्ट्स में तो ये भी कहा जा रहा है कि चोर पाइप के जरिए सैफ के घर तक पहुंचा. फिलहाल, इन सब सवालों के जवाब पुलिस सर्च कर रही है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
|