Saturday, 22 February 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

6 मैच में 24 साल की खिलाड़ी ने दिखाया रौद्र रूप, कौन है ये खूंखार बल्लेबाज?

जनता जनार्दन संवाददाता , Jan 15, 2025, 18:52 pm IST
Keywords: Who is Pratika Rawal   आयरलैंड    भारत और आयरलैंड   Pratika Rawal  
फ़ॉन्ट साइज :
6 मैच में 24 साल की खिलाड़ी ने दिखाया रौद्र रूप, कौन है ये खूंखार बल्लेबाज?

भारत और आयरलैंड की महिला टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला राजकोट में बुधवार को खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया. उसके लिए दिग्गज ओपनर स्मृति मंधाना और युवा खिलाड़ी प्रतिका रावल ने बल्लेबाजी में तूफान मचा दिया. दोनों खिलाड़ियों ने शतक आयरलैंड की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दीं. मंधाना के लिए यह कोई नहीं बात नहीं थी. वह लगातार रन बनाने के लिए मशहूर हैं. मंधाना ने 80 गेंद पर 135 रन बनाए. उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के लगाए. मंधाना का बेहतरीन साथ प्रतिका दे रही हैं.

24 वर्षीय प्रतिका ने 129 गेंदों पर 154 रनों की शानदार पारी खेलते हुए अपना पहला वनडे शतक बनाय. इसमें उन्होंने 20 चौके और एक छक्का लगाया. यह उनके करियर का छठा वनडे ही है. प्रतिका रावल ने महिला वनडे में किसी खिलाड़ी के पहले छह पारियों में सबसे अधिक रन बनाने का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया. उनके 6 मैचों में 444 रन हो गए हैं. इसमें 56 चौके और 4 छक्के शामिल हैं. उनके 40, 76, 18, 89, 67 और 154 के स्कोर ने पूर्व इंग्लैंड कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स के पहले छह वनडे में 434 रन के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.

मैच के बाद प्रतिका रावल ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा जारी एक वीडियो में अपने साइकोलॉजी के जुनून और इसने उनके क्रिकेट करियर को कैसे प्रभावित किया, इस बारे में बात की. दिल्ली के जीसस एंड मैरी कॉलेज से साइकोलॉजी में स्नातक प्रतिका एक बेहतरीन छात्रा थीं. उन्होंने सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में 92.5 प्रतिशत अंक हासिल किए थे.

प्रतिका रावल ने बीसीसीआई द्वारा 'एक्स' पर शेयर किए गए वीडियो में कहा, ''मैं लोगों के दिमाग के बारे में पढ़ना चाहती थी. जब मैंने उसके बारे में पढ़ना करना शुरू किया, तो मैं इस बात को समझने के लिए बहुत उत्सुक थी कि हम मानसिक रूप से मैदान पर और मैदान से बाहर (चीजों) को कैसे संभालते हैं. इसने मुझे क्रिकेट में भी बहुत मदद की है. जब मैं मैच से पहले मैदान पर होती हूं तो खुद से बहुत सारी पॉजिटिव बाते करती हूं. जब मैं बल्लेबाजी कर रही होती हूं तो मैं खुद को देखती हूं.
अन्य खेल- खिलाड़ी लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल