![]() |
रूस ने हमला किया तो यूक्रेन ने अपने ही देश में काट दी बिजली
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jan 15, 2025, 18:44 pm IST
Keywords: Ukraine power cut यूक्रेन Russia Ukraine war सरकारी ऊर्जा कंपनी
![]() दरअसल, यूक्रेन की सरकारी ऊर्जा कंपनी उक्रेनेर्गो ने खारकीव, सुमी, पोल्टावा, जापोरिज्जिया, निप्रॉपेट्रोस और किरोवोहराद क्षेत्रों में आपातकालीन बिजली कटौती की घोषणा की. कीव के मेयर एंड्री सदोवी ने बताया कि पश्चिमी ल्वीव क्षेत्र में ऊर्जा अवसंरचना को निशाना बनाते हुए रूसी सेना ने मिसाइल हमले किए. हालांकि हमलों के दौरान किसी के हताहत होने या बड़े पैमाने पर नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली. रिपोर्ट्स के मुताबिक बिजली कटौती का मुख्य उद्देश्य हमलों के प्रभाव को सीमित करना और ऊर्जा प्रणाली को गंभीर नुकसान से बचाना था. यूक्रेन की वायु सेना ने कई रूसी क्रूज मिसाइलों का पता लगाया और नागरिकों से आश्रय स्थलों में रहने की अपील की. ऊर्जा मंत्री ने इस दौरान नागरिकों को सतर्क रहने और सरकारी निर्देशों का पालन करने की सलाह दी. लगभग तीन साल पुराने युद्ध के दौरान यूक्रेन की ऊर्जा अवसंरचना लगातार निशाने पर रही है. बुधवार के हमलों ने इस दबाव को और बढ़ा दिया. विशेषज्ञों का मानना है कि बिजली कटौती जैसे उपायों से ऊर्जा प्रणाली पर नियंत्रण बनाए रखना संभव हो पाता है, जिससे हमलों के बावजूद बड़ी तबाही से बचा जा सकता है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
|