![]() |
चैंपियंस ट्रॉफी में 3 भारतीय क्रिकेटर्स कर सकते हैं ODI डेब्यू
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jan 10, 2025, 12:46 pm IST
Keywords: Team India Barbados Weather बारबाडोस केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम भारतीय टीम भारतीय खिलाड़ि टी20 इंटरनेशनल
![]() बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपनी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान आकर्षित करने वाले 21 साल के युवा ऑलराउंडर चैंपियंस ट्रॉफी में ODI डेब्यू कर सकते हैं. टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल में सेलेक्टर्स को प्रभावित करने के बाद वह वनडे में डेब्यू करने के प्रबल दावेदार हैं. दाएं हाथ का यह बल्लेबाज BGT में भारत के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहा. उन्होंने 7 पारियों में 294 रन बनाए हैं तीन विकेट लिए हैं. हार्दिक पांड्या की चोटों से जुड़ी समस्याओं को देखते हुए नीतीश को उनके बैकअप के रूप में चैंपियंस ट्रॉफी टीम में चुना जा सकता है. जानकार हैरान हो सकते हैं कि स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भारत के लिए अभी तक कोई वनडे मैच नहीं खेले हैं. इस मिस्ट्री ने खुद को वर्तमान समय में भारत के मैच विनर्स में शामिल किया हुआ है. पिछले एक साल में उनके आंकड़े युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई जैसे खिलाड़ियों से भी अच्छे हैं, जिससे वे भारत के प्रमुख स्पिनर बन गए हैं. हालांकि, वरुण इस साल विजय हजारे ट्रॉफी में बहुत ज़्यादा मैच नहीं खेले हैं, लेकिन वे तमिलनाडु के मैच विनर खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने 41 विकेट लिए हैं. उनके लगातार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शामिल किया जा सकता है. टी20 इंटरनेशनल में गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने वाले अभिषेक शर्मा को चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह देकर उनका डेब्यू कराया जा सकता है. अभिषेक शर्मा किस तरह के बल्लेबाज हैं, उनका परिचय देने की जरूरत नहीं. बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब के लिए 93, 170, 66, 17, 41 के स्कोर के साथ शानदार प्रदर्शन किया है. अभिषेक ने टूर्नामेंट मे 66.17 की औसत और 141.8 की स्ट्राइक रेट के साथ 397 रन बनाए हैं. इसमें उनका बेस्ट स्कोर 170 रन रहा है. सिर्फ बल्ला ही नहीं, इस युवा स्टार ने बाएं हाथ से स्पिन बॉलिंग करते हुए विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में 8 विकेट लिए. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 5.1 रहा. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
|