![]() |
ऐसा हाल पाकिस्तानियों का ही हो सकता है... 7 देशों ने भेजा वापस
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jan 10, 2025, 12:39 pm IST
Keywords: Pakistan deportation पाकिस्तान इमिग्रेशन ऑफिसर्स
![]() जबरन पाकिस्तान वापस भेजे गए इन नागरिकों में से 16 व्यक्तियों को तो विभिन्न कानूनी उल्लंघनों के लिए कराची पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया गया. इमिग्रेशन ऑफिसर्स के अनुसार, निर्वासित लोगों में से 244 को आपातकालीन यात्रा दस्तावेजों का उपयोग करके वापस भेजा गया, जबकि 14 के पास वैध पाकिस्तानी पासपोर्ट थे. निर्वासित लोगों में से 232 व्यक्ति को सऊदी अरब से और 21 को संयुक्त अरब अमीरात से निष्कासित किया गया था, जिनमें 7 भिखारी भी शामिल थे. इनमें सऊदी अरब से निर्वासित 2 ऐसे लोग भी शामिल थे, जिन्हें उचित परमिट के बिना हज करने के बाद पकड़ा गया था और उन्होंने अपनी सजा पूरी कर ली थी. वहीं उमरा वीजा पर आए जो लोग वापस जाने का नाम नहीं ले रहे थे उन्हें भी वापस पाकिस्तान भेजा गया. वहीं सऊदी अरब से निर्वासित 16 लोग अपने वीजा की अवधि समाप्त होने के बावजूद यहीं रह रहे थे. तस्करी में भी शामिल थे पाकिस्तानी नागरिक 27 पाकिस्तानी लोग ऐसे थे, जो बिना किसी स्पॉंसर के यहां पर काम कर रहे थे. इनमें से कुछ नशीली दवाओं की तस्करी में भी शामिल थे. बड़ा दोस्त बनता है चीन, उसने भी वापस भेजे पाकिस्तानी हद तो यह है कि पाकिस्तान जिस चीन को अपना सबसे बड़ा दोस्त मानता है उसने भी पाकिस्तानियों को देश से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. चीन, कतर, इंडोनेशिया, साइप्रस और नाइजीरिया से भी एक-एक पाकिस्तानी को निर्वासित किया गया है. बता दें कि हर निर्वासित व्यक्ति की नागरिकता जांच के दायरे में रहती है. 35 को तो हवाई जहाज से उतारा पाकिस्तानी नागरिकों के ऐसे रवैये के चलते सऊदी अरब ने पाकिस्तान को चेतावनी भी दी थी. तब से पाकिस्तान भी अवैध तरीके से दूसरे देशों में जा रहे नागरिकों पर नकेल कस रहा है. इसी के चलते हाल ही में कराची हवाई अड्डे के अधिकारियों ने 24 घंटे के भीतर विदेश जाने की कोशिश कर रहे 35 यात्रियों को प्लेन से उतार दिया. इनमें से 18 यात्री ऐसे थे जो उमरा वीजा के तहत जा रहे थे लेकिन होटल की एडवांस्ड बुकिंग और पर्याप्त धन की उपलब्धता साबित करने में नाकाम रहे थे. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
|