Friday, 10 January 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

12 सितंबर 2008 को हत्या, 8 जनवरी, 2025 को जिंदा घर लौटा शख्स

जनता जनार्दन संवाददाता , Jan 09, 2025, 11:52 am IST
Keywords: rohtas   Rohtas Police   Rohtas News   UP   UP And Bihar   BihaR nEWS   बिहार  
फ़ॉन्ट साइज :
12 सितंबर 2008 को हत्या, 8 जनवरी, 2025 को जिंदा घर लौटा शख्स बिहार में रोहतास जिले के देवरिया गांव में उस व्यक्ति के 8 जनवरी, 2025 दिन बुधवार को घर लौट आने से हड़कंप मच गया, जिसकी 17 साल पहले 'हत्या' के मामले में उसके रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने बताया कि उसके चार रिश्तेदारों को 2008 में अकोढ़ीगोला पुलिस थाने में दर्ज हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था और वे दो साल जेल में रहे थे, जिसके बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था. 

अकोढ़ीगोला थानाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि 12 सितंबर 2008 की रात देवरिया गांव निवासी नथुनी पाल की हत्या कर शव को गायब करने का मामला थाने में दर्ज कराया गया था. उन्होंने बताया कि इस मामले में देवरिया गांव के चार लोगों-रति पाल, विमलेश पाल, भगवान पाल और सत्येन्द्र पाल को गिरफ्तार किया गया था और उन्हें दो साल बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया था. उन्होंने बताया कि मामले की सुनवाई अभी जारी है. 

दरअसल, नथुनी पाल 2008 में घर छोड़कर चला गया था और उसे उत्तर प्रदेश के झांसी में स्थानीय लोगों की तरफ से एक संदिग्ध व्यक्ति के बारे में पुलिस को सूचित किए जाने के बाद हिरासत में लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान झांसी पुलिस को पता चला कि उसका नाम बिहार पुलिस के रिकॉर्ड में है. 

उन्होंने बताया कि उचित सत्यापन के बाद उसे उसके पैतृक गांव वापस लाया गया. हत्या मामले के एक आरोपी भगवान पाल ने कहा कि हमारे जीवन के वे बहुमूल्य वर्ष कौन लौटाएगा, जो हमने जेल में और अदालत के चक्कर लगाते हुए बिताए?
अन्य राज्य लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल