Friday, 10 January 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

जयपुर म्यूजिक स्टेज 2025: संगीत और संस्कृति के दीवानों के लिए भरपूर आनंद का वादा

जनता जनार्दन संवाददाता , Jan 08, 2025, 18:34 pm IST
Keywords: Jaipur Music Stage 2025   Lovers of Music & Culture   A Celebration of Khusrau & Kabir   जयपुर म्यूजिक स्टेज 2025  
फ़ॉन्ट साइज :
जयपुर म्यूजिक स्टेज 2025: संगीत और संस्कृति के दीवानों के लिए भरपूर आनंद का वादा

जयपुर: जयपुर इन दिनों जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के 18वें संस्करण की तैयारियों में लगा है। इन तैयारियों के बीच धरती के सबसे बड़े साहित्यिक उत्सव’ के साथ-साथ चलने वाले जयपुर म्यूजिक स्टेज ने भी इस साल प्रस्तुति देने जा रहे बेहतरीन कलाकारों की सूची जारी कर दी है। जयपुर म्यूजिक स्टेज में भारतीय उपमहाद्वीप के बेहतरीन कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगेजिससे शैलीस्वर एवं इतिहास के बेहतरीन मेल के साथ संगीत की दुनिया की समृद्ध विरासत की झलकियां दिखेंगी।

30 जनवरी: खुसरो और कबीर का उत्सव

आयोजन की शुरुआत भारत के दो ऐतिहासिक कवियों को श्रद्धांजलि देने के साथ होगी। इनमें 13-14वीं शताब्दी के सूफी कवि अमीर खुसरो और 14-15वीं शताब्दी के कवि कबीर दास शामिल रहेंगे। बेहतरीन प्रस्तुतियों के साथ यह शाम इनकी शानदार विरासत को सबके सम्मुख रखेगी।

इंडियन क्लासिकल फ्यूजन एवं कीबोर्ड में अपनी विशेषज्ञता के लिए प्रसिद्ध अभिजीत पोहनकर अपने द अमीर खुसरो प्रोजेक्ट’ के माध्यम से खुसरों की उत्कृष्ट कविताओं को प्रस्तुत करेंगे। वहींकवितालोकगीत एवं रॉक संगीत के फ्यूजन के लिए प्रसिद्ध समूह दास्तान लाइव के कलाकार कबीरा खड़ा बजार में’ के माध्यम से कविताओं में कबीर की विद्वता एवं बुद्धिमत्ता को जीवंत करेंगे।

31 जनवरी: भावपूर्ण लय

दूसरी शाम एक भावपूर्ण लय की गवाह बनेगीजिसमें वैश्विक संगीत की झलक भी होगी। दिल छू लेने वाले गीतों व मन को सुकून पहुंचाने वाली धुनों के लिए प्रसिद्ध कामाक्षी खन्ना पॉपआरएंडबीसोल एवं फोक म्यूजिकल ट्रेडिशन को साथ मिलाते हुए स्टेज को अपने रंग में रंगने के लिए तैयार हैं।

उनकी प्रस्तुति के बाद अपनी मधुर आवाज और वैश्विक संगीतभारतीय सांस्कृतिक संगीत एवं प्रयोगात्मक फ्यूजन के लिए प्रसिद्ध सुशीला रमन क्रॉस-कल्चरल म्यूजिक एवं गिटार वादन की दुनिया के प्रसिद्ध नाम सैम मिल्सनगाड़ा एवं राजस्थानी लोक परंपरा के कलाकार नाथू लाल सोलंकी और राजस्थानी लोकगीतसूफी संगीत एवं भारतीय क्लासिकल फ्यूजन के मामले में अग्रणी चुग्गे खान के साथ मिलकर स्टेज को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगी। साथ मिलकर ये सभी कलाकार अंतरराष्ट्रीय एवं राजस्थानी संगीत परंपरा का बेहतरीन मिश्रण प्रस्तुत करेंगेजो संगीत के दीवानों को झूमने पर मजबूर कर देगा।

1 फरवरी: ग्रैंड फिनाले

जयपुर म्यूजिक स्टेज 2025 का समापन बेहतरीन ग्रैंड फिनाले के साथ होगा। शास्त्रीय एवं समकालीन लोकप्रिय संगीत के बेहतरीन फ्यूजन के लिए लोकप्रिय ऋषि एक ऐसी प्रस्तुति देंगेजो संगीत की सीमाओं को नए सिरे से परिभाषित करेगी और संगीत में नवाचार का स्वागत करेगी। इस फिनाले में कैलाश खेर के कैलासा की प्रस्तुति भी होगीजिनकी सबसे अलहदा आवाज आधुनिक धुनों के साथ पारंपरिक वाद्ययंत्रों पर सबको झूमने पर मजबूर कर देगी। खेर की भावपूर्ण एवं दमदार आवाज ने इस बैंड को भारतीय संगीत उद्योग का प्रतिष्ठित नाम बना दिया है।

संगीत से परे

इन शानदार प्रस्तुतियों के अतिरिक्तउत्सव के दौरान बेहतरीन नाइट मार्केट भी आकर्षण का केंद्र रहेगाजिसमें कई तरह के उत्पादों एवं व्यंजनों का आनंद लिया जा सकेगा।

मीडिया रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। आपसे अनुरोध है कि जल्द से जल्द रजिस्टर करेंजिससे हम आपके आवेदन पर आगे की प्रक्रिया पूरी कर सकें: https://media.jaipurliteraturefestival.org/  

फ्रेंड ऑफ द फेस्टिवल’ पैकेज बुक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://jaipurliteraturefestival.org/friendsofthefestival-registration.

 फेस्टिवल के बारे में अन्य जानकारी के लिए विजिट करें:

https://jaipurliteraturefestival.org/

अन्य साहित्य लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल