Friday, 10 January 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या, नक्सलियों ने किया समर्थन का ऐलान

जनता जनार्दन संवाददाता , Jan 06, 2025, 13:12 pm IST
Keywords: Mukesh Chandrakar   पत्रकार मुकेश चंद्राकर    Mukesh Chandrakar News   छत्तीसगढ़  
फ़ॉन्ट साइज :
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या, नक्सलियों ने किया समर्थन का ऐलान छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में नक्सलियों ने भी सोमवार की सुबह एक प्रेस नोट जारी किया है, जिसमें नक्सलियों ने पत्रकार की मौत पर खेद व्यक्त किया गया है. माओवादियों की तरफ से यह लेटर दक्षिण सब जोनल ब्यूरों की तरफ से जारी किया गया है, जिसमें मुकेश की हत्या पर खेद व्यक्त करते हुए इस मामले में जांच की मांग माओवादियों की तरफ से कई गई है. बता दें कि मुकेश 2021 में सबसे ज्यादा चर्चा में आए थे, जब उन्होंने नक्सलियों की तरफ से अगवा किए गए जवान को सुरक्षित वापस पहुंचाया था, उन्होंने नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मध्यस्ता की भूमिका निभाई थी. 

मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में नक्सलियों ने भी जांच की मांग की है. प्रेस नोट में मुकेश के काम की तारीफ की गई है, जिसमें लिखा है कि आदिवासी इलाके में पैदा होके मुकेश ने अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. उन्होंने जनता की समस्याओं और राजनीतिक मुद्दों को बस्तर में उठाया था. वह अपनी पत्रकार की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे थे. जबकि उन्होंने बस्तर में कई घोटालो को भी उजागर किया था. उनकी मौत पर इस दुख की घड़ी में सब उनके साथ है और इस मामले की जांच होनी चाहिए. 

बता दें कि बस्तर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर 2021 में सबसे ज्यादा चर्चा में आए थे, उस वक्त नक्सलियों ने कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह मन्हास को अगवा कर लिया था, जिसके बाद जवान को वापस लाने के लिए सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच पत्रकार मुकेश ने मध्यस्था की भूमिका निभाई थी, वहीं बाद में जवान को अपनी बाइक पर बिठाकर वापस लाए थे. जिसके चलते जवान की सुरक्षित घर वापसी हो सकती थी. उस वक्त मुकेश चंद्राकर भी चर्चा में आए थे. लेकिन हाल ही में सड़क निर्माण के एक मामले में भ्रष्टाचार को उजागर करने के चलते ठेकेदार सुरेश चंद्राकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनकी हत्या कर दी. 

फिलहाल बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड का मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. इस मामले में तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. जिसमें एक उसका चचेरा भाई भी है. मुकेश को बेरहमी से मारा गया था, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उसके पूरे शरीर में चोट के निशान मिले हैं. 

अन्य अपराध लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल