![]() |
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या, नक्सलियों ने किया समर्थन का ऐलान
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jan 06, 2025, 13:12 pm IST
Keywords: Mukesh Chandrakar पत्रकार मुकेश चंद्राकर Mukesh Chandrakar News छत्तीसगढ़
![]() मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में नक्सलियों ने भी जांच की मांग की है. प्रेस नोट में मुकेश के काम की तारीफ की गई है, जिसमें लिखा है कि आदिवासी इलाके में पैदा होके मुकेश ने अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. उन्होंने जनता की समस्याओं और राजनीतिक मुद्दों को बस्तर में उठाया था. वह अपनी पत्रकार की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे थे. जबकि उन्होंने बस्तर में कई घोटालो को भी उजागर किया था. उनकी मौत पर इस दुख की घड़ी में सब उनके साथ है और इस मामले की जांच होनी चाहिए. बता दें कि बस्तर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर 2021 में सबसे ज्यादा चर्चा में आए थे, उस वक्त नक्सलियों ने कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह मन्हास को अगवा कर लिया था, जिसके बाद जवान को वापस लाने के लिए सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच पत्रकार मुकेश ने मध्यस्था की भूमिका निभाई थी, वहीं बाद में जवान को अपनी बाइक पर बिठाकर वापस लाए थे. जिसके चलते जवान की सुरक्षित घर वापसी हो सकती थी. उस वक्त मुकेश चंद्राकर भी चर्चा में आए थे. लेकिन हाल ही में सड़क निर्माण के एक मामले में भ्रष्टाचार को उजागर करने के चलते ठेकेदार सुरेश चंद्राकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनकी हत्या कर दी. फिलहाल बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड का मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. इस मामले में तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. जिसमें एक उसका चचेरा भाई भी है. मुकेश को बेरहमी से मारा गया था, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उसके पूरे शरीर में चोट के निशान मिले हैं. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
|