![]() |
लीवर के 4 टुकड़े, 5 पसलियां टूटीं, पत्रकार हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jan 06, 2025, 13:08 pm IST
Keywords: Chhattisgarh News In Hindi Chhattisgarh News In Hindi Mukesh Chandrakar case पत्रकार हत्याकांड सुरेश चंद्राकर
![]() दरअसल, मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से गिरफ्तार किया. SIT ने हत्या की जांच के दौरान 200 सीसीटीवी कैमरे और 300 मोबाइल नंबरों का गहन विश्लेषण किया, जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो पाई. सुरेश चंद्राकर को देर रात हैदराबाद से हिरासत में लिया गया. इस गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि यह गिरफ्तारी मामले में नया मोड़ लाती है और मामले की जांच को आगे बढ़ाती है. पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या का सच सामने आ गया है. रिपोर्ट के अनुसार, हत्यारों ने मुकेश चंद्राकर के साथ बेहद क्रूरतापूर्ण व्यवहार किया था. उनके शरीर पर मिले जख्मों से साफ जाहिर होता है कि उन्हें दर्दनाक यातनाएं दी गई थीं. रिपोर्ट में बताया गया है कि मुकेश चंद्राकर के लीवर के चार टुकड़े थे, पांच पसलियां टूटी थीं, सिर में 15 फ्रैक्चर थे और उनकी गर्दन टूटी हुई थी. इस घटना ने सबको हिलाकर रख दिया है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
|