Wednesday, 08 January 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

क्या होगा Apple के सस्ते iPhone का नाम?

जनता जनार्दन संवाददाता , Jan 04, 2025, 17:30 pm IST
Keywords: Apple iPhone SE 4   आईफोन   कैमरा स्पेसिफिकेशंस    Apple Mobile  
फ़ॉन्ट साइज :
क्या होगा Apple के सस्ते iPhone का नाम? Apple iPhone SE 4: ऐप्पल के चौथी जनरेशन के iPhone SE को लेकर काफी चर्चा हो रही है. इस आईफोन के मार्च 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है. मामले से जुड़े कई सूत्रों के मुताबिक इस आईफोन को रीब्रांड किया जा सकता है और iPhone SE 4 के बजाय iPhone 16e नाम दिया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो यह ऐप्पल के बजट आईफोन लाइनअप में महत्वपूर्ण बदलाव होगा. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 

नए iPhone SE में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इसका डिजाइन iPhone 14 जैसा हो सकता है. इसमें 6.1 इंच की ओलैड डिस्प्ले मिल सकती है. साथ ही सिक्योरिटी के लिए इसमें फेस आईडी ऑथेटिंकेशन फीचर भी हो सकता है और पुराने लाइटनिंग कनेक्टर की जगह यूएसबी टाइप पोर्ट दिया जा सकता है.

सूत्रों के मुताबिक डिवाइस में 48 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा, 8GB रैम और ऐप्पल की लेटेस्ट A-सीरीज चिप हो सकती है. कंपनी इस फोन में अपना खुद का डिजाइन किया गया 5G मॉडेम भी इस्तेमाल कर सकती है.

इस नाम बदलने की बात सबसे पहले चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर शेयर की गई थी. यूजर फिक्स्ड फोकस डिजिटल ने यह बात शेयर की थी. इसके बाद एक अन्य लीकर माजिन बु ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर इसकी इसकी पुष्टि की. हालांकि, इन दोनों सूत्रों की ऐप्पल के लीक्स के मामले में कोई खास विश्वसनीयता नहीं है.

नए iPhone SE की कीमत मौजूदा iPhone SE से ज्यादा हो सकती है. उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत 499 अमेरीकी डॉलर से ज्यादा हो सकती है. इसे सीमित रंगों में लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें ब्लैक और व्हाइट कलर शामिल हो सकते हैं. मार्च 2022 में लॉन्च किया गया मौजूदा iPhone SE का डिजाइन काफी पुराना है. अगर ये बदलाव होते हैं तो यह ऐप्पल के बजट फोन के लिए एक बड़ा अपग्रेड होगा.
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल