लखनऊ में अवैध बांग्लादेशी बस्तियों पर चलेगा बुलडोजर, शहर में करीब 2 लाख बांग्लादेशी
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jan 03, 2025, 16:32 pm IST
Keywords: Lucknow Hindi News लखनऊ नगर निगम बांग्लादेशियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
लखनऊ नगर निगम ने शहर में अवैध रूप से रह रहे करीब 2 लाख बांग्लादेशियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की योजना बनाई है. नगर निगम ने 110 वार्डों में सर्वे करते हुए 7335 अवैध झुग्गियों की पहचान की है, जिन्हें जल्द ही तोड़ा जाएगा. इस संबंध में पूरी रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी जाएगी.
शुक्रवार को लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि शहर में अवैध प्रवासियों की बढ़ती संख्या लोकतंत्र के लिए खतरा बन रही है. इन झुग्गियों में 30,607 लोग कूड़ा उठाने और अन्य छोटे-मोटे कामों में लगे हुए हैं. मेयर का कहना है कि ये लोग दिन में साफ-सफाई का काम करते हैं और रात में चोरी जैसे अपराधों में लिप्त रहते हैं. मेयर ने आरोप लगाया कि इन बांग्लादेशियों ने पटरियों के किनारे फर्जी पते पर अपने आधार कार्ड बनवा लिए हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में लखनऊ में करीब पौने 2 लाख बांग्लादेशी रह रहे हैं और अगर इस पर कार्रवाई नहीं हुई, तो आने वाले दस साल में इनकी संख्या कहीं अधिक हो जाएगी. मेयर ने बताया कि अवैध ठेले लगाने वालों पर कार्रवाई के दौरान ये लोग हमला कर देते हैं. इनकी वजह से स्थानीय लोग बेरोजगार हो रहे हैं और शहर की सुरक्षा को खतरा पैदा हो रहा है. नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने कहा कि झुग्गियों में रहने वाले पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिए जाएंगे. नगर निगम यह सुनिश्चित करेगा कि अवैध झुग्गियों में रहने वालों को रेगुलर कूड़ा उठाने की अनुमति न दी जाए. सर्वे के अनुसार, लखनऊ में 2400 लोग भीख मांगते पाए गए हैं. नगर निगम और जिला प्रशासन ने इनके खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है. नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम के पास पर्याप्त संसाधन हैं और शहर को बेहतर बनाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा. कूड़ा कलेक्शन के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया जाएगा. मंगलवार सुबह 9 बजे से नगराम क्षेत्र में इस अभियान की शुरुआत की जाएगी. नगर निगम का उद्देश्य है कि लखनऊ को अवैध झुग्गियों और अवैध प्रवासियों से मुक्त कर, एक साफ-सुथरा और व्यवस्थित शहर बनाया जाए. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|