![]() |
चंदन गुप्ता हत्या कांड में सभी 28 आरोपियों को उम्रकैद
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jan 03, 2025, 16:25 pm IST
Keywords: Chandan Gupta Murder Case चंदन गुप्ता हत्या कांड Chandan Gupta Murder Case एबीवीपी कार्यकर्ता चंदन गुप्ता
![]() कासगंज के चर्चित हत्याकांड चंदन गुप्ता के हत्यारों को आज उम्र कैद की सजा सुनाई गई है. इसके बाद उनकी मां ने जल पीकर व्रत तोड़ा और कहा कि न्यायालय ने उम्र कैद की सजा दी है वह ठीक है. लेकिन मुख्य आरोपी को फांसी की सजा होनी चाहिए थी. बता दें कि 26 जनवरी 2018 को तिरंगा यात्रा के दौरान चंदन गुप्ता नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद पूरे देश का सांप्रदायिक माहौल गरमा गया था. हत्या के बाद कई दिनों तक हिंसा की आग में कासगंज जलता भी रहा था. मां संगीता गुप्ता ने गुरुवार शाम को अन्न जल त्याग कर अखंड ज्योति जलाई थी. विवेक ने बताया कि जिन दो आरोपियों को बरी किया गया है, उनके खिलाफ वह हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करेंगे. इस मामले में करीब सात साल बाद फैसला आया है. वसीम जावेद,नसीम जावेद,3. मोहम्मद जाहिद कुरैशी उर्फ जाहिद उर्फ जग्गा,4. आसिफ कुरैली उर्फ हिटलर,5. असलम कुरैशी, अकरम,तौफीक,8. खिल्लन,शवाब अली खान, राहत,सलमान, मोहसिन, आसिफ जिमवाला, साकिब, बबलू,नीशू उर्फ जीशान, वासिफ, इमरान, शमशाद,जफर,साकिर, खालिद परवेज,फैजान,इमरान,साकिर,मोहम्मद आमिर रफी,सलीम, मुनाजिर रफी. ये दो आरोपी हुए बरी 1. असीम कुरैशी 2. नसीरुद्दीन 26 जनवरी 2018 को क्या हुआ था 26 जनवरी 2018 की सुबह कासगंज में कुछ युवा मोटरसाइकिल से तिरंगा यात्रा निकाल रहे थे. इस दौरान वे ‘वन्देमातरम’और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगा रहे थे. लेकिन जुलूस जैसे ही यात्रा अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र बड्डूनगर पहुंची तो कुछ उपद्रवी तत्वों ने बाइक सवारों पर पथराव और फायरिंग कर दी. देखते-देखते दंगा भड़क उठा, और इसी दौरान चली गोली लगने से चंदन गुप्ता की मौत हो गई. इस फायरिंग में अभिषेक गुप्ता उर्फ चंदन गुप्ता और नौशाद घायल हो गए. घायल चंदन को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. चंदन गुप्ता की मौत के बाद शहर में दंगा फ़ैल गया. तीन दिनों तक शहर में कर्फ्यू लगाना पड़ा. इसके बाद सरकार की तरफ से SIT जांच के आदेश दिए गए. एसआईटी ने इस मामले में 31 लोगों को आरोपी मानते हुए पहला आरोपपत्र दाखिल किया था। नवंबर 2021 में यह केस एटा कोर्ट में पहुंचा था. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|