अभी तक नहीं देखी नाना की ये 7 बेहतरीन फिल्में
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jan 01, 2025, 11:37 am IST
Keywords: Nana Patekar Best Movies Ever हिंदी सिनेमा ब्लॉकबस्टर फिल्में
हिंदी सिनेमा के कई दिग्गज और शानदार कलाकारों में नाना पाटेकर का नाम भी शामिल है. जिन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 46 साल पहले 1978 में फिल्म 'गमन' से की थी. नाना ने अपने करियर में 80 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिनमें उनकी हिट से लेकर सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल है. इतना ही नहीं, कुछ फिल्मों के लिए उनको बेस्ट एक्टर से लेकर बेस्ट विलेन तक का अवॉर्ड मिला है. आज उनके 76वें बर्थडे पर हम आपको उनकी कुछ ऐसी ही शानदार 7 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको जरूर देखनी चाहिए.
अग्नि साक्षी (1996)
अपहरण (2005)इस फिल्म में नाना पाटेकर ने विधायक तबरेज आलम का किरदार निभाया है. ये फिल्म अपहरण और राजनीति के गठजोड़ पर आधारित है. नाना पाटेकर को इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर में सर्वश्रेष्ठ खलनायक पुरस्कार मिलाथा. साथ ही उनके जबरदस्त अभिनय ने फैंस का दिल जीत लिया था. क्रांतिवीर (1994)ये एक देशभक्ति पर आधारित फिल्म है, जिसमें नाना पाटेकर ने प्रताप नारायण तिलक का किरदार निभाया है. इस फिल्म की कहानी सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर आधारित है. नाना पाटेकर को इस फिल्म के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था.राजनीति (2010)ये एक राजनीतिक थ्रिलर फिल्म है जिसमें नाना पाटेकर ने ब्रज गोपाल का किरदार निभाया है. फिल्म में अजय देवगन, रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. फिल्म भारतीय राजनीति और महाभारत के पात्रों से प्रेरित है. फिल्म में नाना के किरदार ने हर किसी का ध्यान खींचा था.शक्तिः द पावर (2002)इस फिल्म में नाना पाटेकर ने नरसिम्हा का किरदार निभाया है. फिल्म में करिश्मा कपूर, संजय कपूर और शाहरुख खान मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास चल नहीं पाई थी, लेकिन नाना पाटेकर के अभिनय की इस फिल्म में काफी तारीफ हुई थी. तिरंगा (1993)
ये भी एक देशभक्ति पर आधारित फिल्म है जिसमें नाना पाटेकर ने इंस्पेक्टर शिवाजीराव वाघले का किरदार निभाया है. फिल्म में उनके साथ राजकुमार, हरीश कुमार और ममता कुलकर्णी भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आई थीं. फिल्म की कहानी एक आतंकवादी प्रलयनाथ गैंडास्वामी के खिलाफ लड़ाई के ईद-गिर्द घूमती है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
|