![]() |
साल 2025 के लिए आई खतरनाक भविष्यवाणी! संभल जाए ये देश
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Dec 31, 2024, 16:07 pm IST
Keywords: Baba Vanga Nostradamus Terrifying Predictions Baba Vanga Nostradamus व्लादिमीर पुतिन
![]() बुल्गारिया की नेत्रहीन भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने कई भविष्यवाणियां की थीं, जो बाद में सच साबित हुईं. उनका निधन 1996 में हुआ था. इन भविष्यवाणियों ने उन्हें दुनियाभर में एक रहस्यमयी व्यक्तित्व बना दिया. बाबा वेंगा, जिन्हें "बाल्कन की नास्त्रेदमस" कहा जाता है, उन्होंने 9/11 के हमलों, प्रिंस डायना की मौत, चेर्नोबिल आपदा और ब्रेक्जिट जैसी घटनाओं को पहले ही भांप लिया था. उनकी भविष्यवाणियां 2025 में एक विनाशकारी युद्ध की बात करती हैं, जो यूरोप में भयंकर तबाही मचाएगा. इसके साथ ही उन्होंने रूस के बारे में कहा था कि वह न केवल बच जाएगा, बल्कि पूरी दुनिया पर अपना नियंत्रण स्थापित करेगा, जो वर्तमान में यूक्रेन में चल रहे युद्ध को देखते हुए काफी चिंता का विषय है. बाबा वेंगा ने प्राकृतिक आपदाओं की भी भविष्यवाणी की थी, जिनमें यूएस के पश्चिमी तट पर भूकंप और निष्क्रिय ज्वालामुखियों का फटना शामिल है. नास्त्रेदमस, जिनका असली नाम मिशेल डी नोस्ट्रे-डाम था, 16वीं सदी के प्रसिद्ध फ्रांसीसी ज्योतिषी और चिकित्सक थे. उन्होंने अपनी किताब "लेस प्रोफेसीज" में कई भयावह भविष्यवाणियां की थीं. नास्त्रेदमस ने 2025 के लिए यूरोप में भी एक भयंकर युद्ध की भविष्यवाणी की है, जो यूरोप के अंदरूनी विवादों से शुरू होगा और इससे देशी और विदेशी दुश्मन उत्पन्न होंगे. उन्होंने ब्रिटेन के बारे में कहा था कि यह देश एक विनाशकारी संघर्ष और महामारी के बाद खंडहर में तब्दील हो जाएगा. नास्त्रेदमस ने भविष्यवाणी की थी कि पुरानी महामारी वापस लौटेगी, जो एक खतरनाक दुश्मन साबित होगी. 2025 के लिए दोनों भविष्यवक्ताओं की भविष्यवाणियां काफी गंभीर हैं. नास्त्रेदमस ने 2025 को एक महत्वपूर्ण वर्ष माना है, जब पश्चिमी शक्तियों का प्रभाव घटेगा और नए वैश्विक शक्तियों का उदय होगा. उनका मानना था कि लंबे समय तक चले संघर्ष के बाद सैनिक थक जाएंगे और युद्ध का अंत होगा, लेकिन इसका परिणाम यूरोप के लिए भयंकर होगा. नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी के अनुसार, ब्रिटेन को 2025 में एक बड़े संकट का सामना करना पड़ेगा. इस संकट में एक भयंकर महामारी और युद्ध के बाद देश बुरी तरह प्रभावित होगा. यह भविष्यवाणी ब्रिटेन के लिए चिंता का विषय बन गई है, क्योंकि यह देश पहले ही कई आर्थिक और राजनीतिक चुनौतियों का सामना कर रहा है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
|