Friday, 03 January 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश को दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम

जनता जनार्दन संवाददाता , Dec 30, 2024, 19:06 pm IST
Keywords: BPSC Protest   बीपीएससी   मुख्य सचिव    बिहार लोक सेवा आयोग  
फ़ॉन्ट साइज :
प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश को दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं पीटी परीक्षा में कथित गड़बड़ी को लेकर लगातार इसे रद्द करने और री-एग्जाम की मांग को लेकर पटना की सड़कों पर हंगामा जारी है. इस बीच बीपीएससी अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा से मुलाकात की है. उस मुलाकात में अभ्यर्थियों ने अपनी मांगें रखीं. वहीं मुख्य सचिव से मुलाकात के बाद अभ्यर्थियों ने कहा कि यह वार्ता सकारात्मक रही, लेकिन अपनी मांग पर वो अभी कायम रहेंगे. उनका मुख्य उद्देश्य बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को फिर से करवाना है.

अभ्यर्थियों ने मुख्य सचिव से मुलाकात के बाद कहा कि मुलाकात के दौरान उन्होंने 66 वीं परीक्षा का जिक्र किया है और बताया कि औरंगाबाद में दोबारा परीक्षा हुआ था. इसके अलावा अनियमितता को लेकर 24 घंटे में सीसीटीवी जांच करवाने की भी बात कही गई है. इसके अलावा अभ्यर्थियों ने जब सीएम से मुलाकात की बात कही तो उन्होंने कहा कि सीएम से मुलाकात कराने की कोशिश करेंगे.

वहीं मुख्य सचिव से मुलाकात के आरके मिश्र ने कहा कि मुख्य सचिव ने सभी की मांग सुनी है.  उनकी हर बातों को सुनकर नोट किया गया है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस बारे में चर्चा करने की बात कही है. इसके अलावा जो एफआईआर दर्ज की की गई उसमें गिरफ्तारी न हो इसको लेकर उन्होंने भरोसा दिया है. आरके मिश्र ने कहा कि सकारात्मक परिणाम के लिए एक रास्ता खुला है.

वहीं बीपीएससी अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल और मुख्य सचिव के मुलाकात के बाद जन सुराज नेता प्रशांत किशोर ने कहा कि उन्होंने कोई निर्णय नहीं लिया है. संभव हो कि सीएम की तरफ से हां या ना का जवाब आना बाकी है. उन्होंने सरकार को 40 घंटे का समय देते हुए कहा कि सरकार चाहे तो अगले 48 घंटे में आगे का रास्ता निकाला जा सकता है. छात्र टकराव नहीं चाहते है छात्रों ने एक कदम बढ़ाया है सरकार को एक कदम बढ़ाया चाहिए.
अन्य राज्य लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल