Thursday, 26 December 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की तारीख जारी, जानिए कब होगा यूजी

जनता जनार्दन संवाददाता , Dec 24, 2024, 18:16 pm IST
Keywords: CET 2025 Exam Date   कॉमन एंट्रेंस टेस्ट    पीजी   एचपीटीयू ने एकेडमिक सेशन 2025-26  
फ़ॉन्ट साइज :
कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की तारीख जारी, जानिए कब होगा यूजी हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (HPCET) 2025 की बहुप्रतीक्षित घोषणा आखिरकार आ गई है. हिमाचल प्रदेश में इंजीनियरिंग, फार्मेसी और मैनेजमेंट प्रोग्राम्स में एडमिशन पाने के इच्छुक छात्रों को इस खास अपडेट पर ध्यान देना चाहिए. हिमाचल प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी (HPTU) ने आधिकारिक तौर पर HPCET 2025 एग्जाम डेट और अन्य प्रमुख डिटेल जारी कर दिए हैं.

एचपीटीयू ने एकेडमिक सेशन 2025-26 में एडमिशन के लिए अलग अलग कोर्सेज के लिए हिमाचल प्रदेश सीईटी 2025 एग्जाम शेड्यूल जारी किया है.

  • अंडर ग्रेजुएट - बीटेक और बीफार्मेसी (डायरेक्ट एंट्री) - 10 मई, 2025 (सुबह  09:00 से दोपहर 12:15 बजे तक)

  • पोस्ट ग्रेजुएट - एमसीए, एमबीए और एमबीए (टी एंड एचएम) - 10 मई, 2025 (दोपहर 02:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक)


एचपीसीईटी 2025 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

एचपीसीईटी 2025 के लिए आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे इन जरूरी पात्रताओं को पूरा करते हैं:

  • बी.टेक के लिए : उम्मीदवारों को फिजिक्स, मैथमेटिक्स और केमिस्ट्री/ बायोलॉजी/ कंप्यूटर साइंस को मेन सब्जेक्ट के रूप में लेकर 10+2 या समकक्ष पास होना चाहिए. कम से कम कुल स्कोर 45 फीसदी (रिजर्व कैटेगरी के लिए 40%) होना जरूरी है.

  • एमबीए/ एमसीए के लिए : कम से कम कुल 50 फीसदी (रिजर्व कैटेगरी के लिए 45 फीसदी) मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है.

  • बी. फार्मेसी के लिए : कैंडिडेट्स को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मेथमेटिक्स/ बायोलॉजी के साथ 10+2 पास होना चाहिए.

अन्य स्वास्थ्य लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
  • खबरें
  • लेख