दो-दो शादी करने वाली बीवी ने कह डाली ऐसी बात, सुनकर कान कर लेंगे बंद
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Dec 23, 2024, 17:45 pm IST
Keywords: UP News Sambhal News Sambhal Samachar UttarPradesh News Married Twice Video उत्तर प्रदेश वीडियो सोशल मीडिया
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह दावा करती है कि वह एक साथ दो पतियों के साथ रहती है. इस वीडियो ने जहां एक ओर चर्चा का विषय बना दिया है, वहीं कई लोग इसे लेकर हैरान भी हैं. भारत में शादी का बड़ा महत्व है, और हिंदू कानून के अनुसार पारंपरिक रूप से एक व्यक्ति के लिए एक ही जीवनसाथी होना चाहिए. ऐसे में देवरिया की यह महिला अपने दावे से इन पारंपरिक मान्यताओं को चुनौती देती हुई नजर आ रही है. महिला का कहना है कि वह दोनों पुरुषों से एक साथ शादीशुदा है और वे सभी एक ही घर में रहते हैं.
इस वायरल वीडियो में महिला को दोनों पुरुषों के साथ देखा जा सकता है. महिला के बालों में सिंदूर सजा हुआ है, जो शादीशुदा होने का संकेत है. महिला खुद दोनों पुरुषों को अपने पति के रूप में पहचानती है और यह भी बताती है कि वे सभी एक साथ रहते हैं. वह दोनों मंगलसूत्र पहनकर दिखाती है, जिसमें से एक मंगलसूत्र हर पति का नाम लिखा हुआ है. जब महिला से यह पूछा गया कि वह दोनों पतियों के बीच समय और जिम्मेदारियों का संतुलन कैसे बनाती हैं, तो उसने आत्मविश्वास के साथ कहा कि वह इसे अच्छे से संभालती है. हालांकि, इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर मिक्स्ड रिएक्शन आ रहे हैं. कुछ लोग महिला के इस दावे को मजाक या सोशल मीडिया पर पॉपुलैरिटी पाने की कोशिश मान रहे हैं. उन्हें शक है कि यह वीडियो एक साजिश हो सकती है, जिसे पॉपुलैरिटी पाने के लिए बनाया गया हो. सोशल मीडिया पर कई लोग यह भी सवाल उठा रहे हैं कि क्या यह महिला सचमुच दोनों पुरुषों से शादीशुदा है या यह सिर्फ एक नाटक है. महिला के दावे की सच्चाई अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है. जबकि कुछ लोग इसे एक साहसिक कदम मान रहे हैं, वहीं अन्य इसे समाजिक और कानूनी दृष्टि से गलत मानते हैं. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|