Thursday, 26 December 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

46 साल से बंद आखिर ये शख्स कौन है?

जनता जनार्दन संवाददाता , Dec 22, 2024, 11:45 am IST
Keywords: Glass Dungeon   रॉबर्ट मौडस्ले    ब्रिटेन  
फ़ॉन्ट साइज :
46 साल से बंद आखिर ये शख्स कौन है? क्रिसमस का पर्व आ रहा है, दुनियाभर में धूम मचने वाली है इसकी तैयारी भी चल रही है. इसी कड़ी में आइए एक ऐसे शख्स की कहानी बताते हैं जो पिछले कई दशकों से एक अजीब कोठरी में बंद हैं. यह कहानी ब्रिटेन के सबसे लंबे समय से जेल में बंद कैदी रॉबर्ट मौडस्ले की है. उनकी जेल भी कांच की काल कोठरी है. वे इस साल भी क्रिसमस अकेले अपनी कोठरी में बिताएंगे. 71 वर्षीय मौडस्ले 1974 से जेल में हैं और अब तक 46 साल अलग-थलग रह चुके हैं. उन्हें पहली बार जॉन फैरेल की हत्या के आरोप में ब्रॉडमूर मानसिक अस्पताल में रखा गया था.

असल में डेली स्टार की एक रिपोर्ट के मुताबिक मौडस्ले की ख्याति तब और बढ़ गई जब उन्होंने तीन अन्य कैदियों की हत्या कर दी. इनमें से एक घटना एचएमपी वेकफील्ड जेल में हुई, जहां एक कैदी के कान में चाकू से हमला किया गया था. मौडस्ले ने एक बार जेल अधिकारियों से कहा था कि वह सात लोगों को मारना चाहता है और "जेल की गिनती में दो लोग कम मिलेंगे".

मौडस्ले को 18x15 फीट की एक विशेष कोठरी में रखा गया है, जिसमें बुलेटप्रूफ खिड़कियां, कंक्रीट का बिस्तर, और फर्नीचर कार्डबोर्ड से बना है. उनका खाना स्टील के दरवाजे में बने छोटे से स्लॉट से दिया जाता है. उनकी कोठरी में सिंक और शौचालय भी फर्श से जुड़े हुए हैं. उसकी जेल को पारदर्शी बनाया गया है ताकि उनकी सभी गतिविधि भी दिखती रहे. 

मौडस्ले की आईक्यू काफी ऊंची मानी जाती है और जिन्हें संगीत, कविता और कला से लगाव है. उन्होंने कई बार जेल अधिकारियों से कम अलगाव की अपील की. यहां तक कि उन्होंने 'द टाइम्स' से एक साइनाइड की गोली मांगी ताकि वह आत्महत्या कर सकें.

1974 में मौडस्ले ने जॉन फैरेल की हत्या की, जो बच्चों के साथ दुर्व्यवहार की तस्वीरें दिखा रहा था. इसके बाद, 1977 में उन्होंने साथी कैदी डेविड फ्रांसिस की हत्या की. 1978 में उन्होंने जेल में दो अन्य कैदियों की हत्या कर दी – सल्नी डारवुड और बिल रॉबर्ट्स, जिनमें से रॉबर्ट्स पर 7 वर्षीय बच्ची के यौन उत्पीड़न का आरोप था.

रॉबर्ट मौडस्ले को 1978 के बाद से हाई-सिक्योरिटी वेकफील्ड जेल में रखा गया है. वह ब्रिटेन के सबसे लंबे समय तक कैद में रहने वाले कैदी हैं. उनकी जिंदगी और अपराधों ने समाज को झकझोर कर रख दिया है और वह अब भी एक रहस्य बने हुए हैं. Demo Pic: AI
अन्य विधि एवं न्याय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल