Wednesday, 22 January 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

संसद में धक्का-मुक्की पर राहुल गांधी और खरगे की प्रेस कॉन्फ्रेंस

जनता जनार्दन संवाददाता , Dec 19, 2024, 18:12 pm IST
Keywords: Parliament Scuffle Update   संसद   मल्लिकार्जुन खरगे   राहुल गांधी   Parliament   Scuffle  
फ़ॉन्ट साइज :
संसद में धक्का-मुक्की पर राहुल गांधी और खरगे की प्रेस कॉन्फ्रेंस संसद परिसर में बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर धक्का-मुक्की का मामला गरमाया हुआ है. भाजपा ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी ने उनके नेताओं के साथ धक्का-मुक्की की. जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें खरगे ने भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए. फिर राहुल गांधी ने भी अडानी के मुद्दे पर भाजपा को घेरने की कोशिश की और संसद परिसर में हुई घटना पर भी अपना पक्ष रखा. आइये आपको बताते हैं दोनों नेताओं ने क्या कहा..

संसद में मचे हंगामे के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा सांसदों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा के पास से कांग्रेस सांसद शांतिपूर्ण तरीके से संसद भवन की ओर जा रहे थे, लेकिन भाजपा सांसदों ने उन्हें मुख्य द्वार पर रोक दिया. खरगे ने बताया, "हम लाइन में चल रहे थे. भाजपा सांसद मकर द्वार पर आकर बैठ गए और हमें रोक दिया. हमारी महिला सांसदों को भी जाने नहीं दिया गया. मैं किसी को धक्का देने की स्थिति में नहीं हूं, लेकिन उल्टा उन्होंने मुझे धक्का दिया. मैं अपना संतुलन खो बैठा और वहीं बैठ गया. अब भाजपा हम पर ही धक्का-मुक्की का आरोप लगा रही है.

खरगे ने कहा कि भाजपा सांसदों ने जानबूझकर माहौल खराब किया. उन्होंने बताया, "प्रियंका गांधी ने आज नेतृत्व किया और हमारे साथ चलती रहीं. लेकिन भाजपा सांसदों ने हमारी महिला सांसदों का मजाक उड़ाया. यह बर्दाश्त से बाहर है. भाजपा ऐसा माहौल बना रही है जो संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ है. हम इसके खिलाफ देशव्यापी आंदोलन करेंगे. भाजपा ने शांति से चल रहे सदन को भंग करने का काम किया है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी भाजपा पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, "अडानी के खिलाफ अमेरिका में केस सामने आया है, लेकिन भाजपा इसपर चर्चा नहीं होने देना चाहती. यह सारा हंगामा अडानी केस से ध्यान भटकाने के लिए किया गया. भाजपा और आरएसएस की सोच संविधान और आंबेडकर के विचारों के खिलाफ है. अमित शाह ने बयान देकर अपना असंवैधानिक मानसिकता जाहिर की है. हमने उनसे माफी और इस्तीफे की मांग की, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस सांसद शांति से आंबेडकर की प्रतिमा के पास से संसद भवन जा रहे थे. "भाजपा सांसदों ने लकड़ियां लेकर हमें रोकने की कोशिश की. अमित शाह को आंबेडकर जी के अपमान के लिए माफी मांगनी चाहिए. मोदी सरकार अडानी के खिलाफ अमेरिका में चल रहे केस पर चर्चा नहीं चाहती. यह सरकार देश के संसाधन बेच रही है, और अडानी के बचाव में लगी हुई है.

राहुल गांधी ने स्पष्ट किया कि संसद में कोई धक्का-मुक्की नहीं हुई. "यह भाजपा का बनाया हुआ मुद्दा है ताकि असली मुद्दों से ध्यान भटकाया जा सके." कांग्रेस ने इस घटना को लोकतंत्र पर हमला बताते हुए देशभर में आंदोलन की घोषणा की है. पार्टी का कहना है कि भाजपा सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों को खत्म कर रही है और जनता के असली मुद्दों से ध्यान भटका रही है.

इससे पहले दिन में, डॉ बी आर आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर संसद परिसर में विपक्ष और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सांसदों के बीच हुई ‘‘धक्का मुक्की’’ में पूर्व मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी घायल हो गए. भाजपा ने राहुल गांधी पर भाजपा के वरिष्ठ सदस्य सारंगी को धक्का देने का आरोप लगाया, जिसे कांग्रेस नेता ने खारिज कर दिया. कांग्रेस ने यह भी दावा किया कि भाजपा सांसदों ने उसके प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे को धक्का दिया और लोकसभा में विपक्ष के नेता के साथ ‘‘धक्का मुक्की’’ की. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखे पत्र में कांग्रेस सांसदों ने उनसे घटना की जांच का आदेश देने को कहा.
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल