Sunday, 22 December 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

गिरते-गिरते संभला शेयर बाजार, सेंसेक्स ने लगाई 843 अंक की छलांग

जनता जनार्दन संवाददाता , Dec 13, 2024, 17:53 pm IST
Keywords: Share Market   सेसेंक्स धड़ाम   सेंसेक्स-निफ्टी     
फ़ॉन्ट साइज :
गिरते-गिरते संभला शेयर बाजार, सेंसेक्स ने लगाई 843 अंक की छलांग सप्ताह का आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजारों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. सुबह के कारोबार में खासी गिरावट देखने को मिली थी लेकिन बाद में इसमें बड़ी उछाल दर्ज की गई. बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरुआती सत्र में 1,207.14 अंक लुढ़क गया था. लेकिन निचले स्तर पर खरीदारी आने से इसने पुरजोर वापसी की और 843.16 अंक यानी 1.04 प्रतिशत उछलकर 82,133.12 पर बंद हुआ.


कारोबार के दौरान एक समय यह 923.96 अंक बढ़कर 82,213.92 पर पहुंच गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 219.60 अंक यानी 0.89 प्रतिशत चढ़कर 24,768.30 पर बंद हुआ. हालांकि कारोबार के दौरान एक समय इसमें 367.9 अंकों की गिरावट देखी गई थी.

घरेलू मुद्रास्फीति के आंकड़ों से उत्साहित घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को दूरसंचार कंपनियों के शेयरों में तगड़ी लिवाली से खासी तेजी रही. सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से भारती एयरटेल, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और पावर ग्रिड सबसे ज्यादा लाभ में रहीं. 

दूसरी तरफ टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील और बजाज फिनसर्व के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. विश्लेषकों के मुताबिक, नवंबर में खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 5.48 प्रतिशत रहने के आंकड़ों ने अगली मौद्रिक समीक्षा में दर कटौती की संभावना जगाई है जिससे निवेशकों की धारणा को मजबूती मिली. 

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, "घरेलू बाजार ने दिन के निचले स्तर से तगड़ी वापसी की और दिग्गज कंपनियों की अगुवाई में सूचकांक तेजी की राह पर चल पड़ा. खाद्य मुद्रास्फीति में क्रमिक गिरावट और दैनिक उपभोग के सामान बनाने वाली कंपनियों की कीमतें बढ़ाने के फैसले से इस क्षेत्र ने बेहतर प्रदर्शन किया." 

उन्होंने कहा कि बाजार को त्योहारों के दौरान और साल के अंत की छुट्टियों से उपभोक्ता खर्च में वृद्धि की उम्मीद है. इसके अलावा अमेरिका में खर्च बढ़ने की उम्मीद आईटी क्षेत्र को आगे बढ़ा रही है. एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट पर रहा जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी बढ़त पर रहा. यूरोप के बाजार तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को गिरावट पर रहे थे. 

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 3,560.01 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली की. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.54 प्रतिशत बढ़कर 73.77 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. बीएसई सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 236.18 अंक गिरकर 81,289.96 और एनएसई निफ्टी 93.10 अंक घटकर 24,548.70 पर बंद हुआ था.

अन्य बाजार लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
  • खबरें
  • लेख