![]() |
पुष्पा 2 के प्रीमियर से उजड़ गया परिवार.. अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा बेटा
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Dec 06, 2024, 12:03 pm IST
Keywords: Hyderabad theatre tragedy दक्षिण सुपरस्टार अल्लू अर्जुन हैदराबाद
![]() असल में पुष्पा-2 का प्रीमियर हैदराबाद में हुआ तो वहां भगदड़ मच गई. इसी में यह घटना घटी है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक जिस महिला की मौत हुई उसके पति भास्कर ने बताया कि 2023 में उनकी तबीयत बिगड़ने पर रेवती ने अपना लिवर दान कर उनकी जान बचाई थी. उन्होंने कहा कि वो मेरे लिए जीती थी, लेकिन अब वो नहीं रही. रिपोर्ट के मुताबिक यह पूरा परिवार अल्लू अर्जुन का फैन है. बुधवार को 9 साल के श्रीतेज और उसकी बहन सान्वी ने फिल्म देखने की जिद की थी. परिवार ने संध्या थिएटर में प्रीमियर का प्लान बनाया, जहां अल्लू अर्जुन खुद मौजूद थे. इसी बीच थिएटर में अचानक भगदड़ मच गई. इसमें रेवती और श्रीतेज भीड़ में फंस गए. इसी बीच सान्वी रोने लगी तो उसके पिता उसे उसके नाना-नानी के घर छोड़ने गए. उन्होंने बताया कि वापस लौटने पर मेरी पत्नी और बेटा वहां नहीं मिले. आखिरी बार फोन पर रेवती ने कहा था कि वे थिएटर के अंदर हैं. उनका मानना है कि रेवती ने अपने बेटे को बचाने की कोशिश में अपनी जान गंवाई. भास्कर ने कहा कि किसी ने मुझे एक वीडियो दिखाया, जिसमें श्रीतेज को किसी अनजान ने गोद में उठाया था. फिर उसे पुलिस गाड़ी में अस्पताल ले जाया गया. वह बेहोश था. उनके बेटे को गंभीर हाइपॉक्सिया और फेफड़ों में चोट की आशंका है. भास्कर ने बताया कि रेवती की मौत की खबर उन्हें गुरुवार तड़के 2:30 बजे मिली. अब भास्कर अपनी बेटी सान्वी के लिए खुद को मजबूत बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं. एक रिश्तेदार ने बताया कि सान्वी अभी भी इस सदमे से उबर नहीं पाई है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|