![]() |
अफ्रीका में फैली रहस्यमय बीमारी X
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Dec 06, 2024, 11:59 am IST
Keywords: Mysterious Disease in Congo दुनिया WHO Health Health News Union Healthy Lifestyle
![]() इस बीमारी के लक्ष्ण तकरीबन फ्लू जैसे ही हैं. यानी कि संक्रमित व्यक्ति को बुखार, सिरदर्द, खांसी और सांस लेने में तकलीफ जैसी शिकायत हो रही है. वहीं देश के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि बीमारी के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है. इस बीमारी के शिकारों में ज्यादातर टीनेजर्स (15 से 18 वर्ष) हैं. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस रहस्यमय बीमारी का पहला केस दक्षिण पश्चिम कांगों में सामने आया था. इसके बाद धड़ाधड़ यह बीमारी फैली और 25 दिन में कम से कम 79 लोगों की मृत्यु हो गई. इन मरीजों में फ्लू जैसे लक्षण दिख रहे थे. कांगो के नागरिक समाज के नेता सिम्फोरियन मंजांजा ने रॉयटर्स को बताया कि स्थिति चिंताजनक है क्योंकि संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. दवाओं की आपूर्ति में भी थोड़ी समस्या हो रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें यहां भेजी जा रही हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों से शांति और सतर्कता से रहने का आग्रह किया है. साथ ही लोगों से साबुन से बार-बार हाथ धोने, सामूहिक समारोहों में जाने से बचने तथा योग्य स्वास्थ्य कर्मियों के बिना मृतक के शव को छूने से बचने का आग्रह किया है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
|